पटना में बोरिंग रोड के अपार्टमेंट में लगी आग, आधे घंटे बाद पाया काबू
पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड स्थित एएन पथ के जया इंक्लेव अपार्टमेंट में सोमवार की रात आग लग गई, जिससे पूरे भवन में अफरातफरी मच गई। आग की खबर लगते ही लोग दहशत में आ गए और अपने परिवार के साथ फ्लैट से भागकर नीचे बेसमेंट में आ गए। इस बीच एसके पुरी थाने को सूचना दी गई।
आग की सूचना पर पुलिस की टीम दमकल के वाहन के साथ पहुंची। एहतियातन दमकल के दो वाहन और मंगाए गए। साथ ही अपार्टमेंट की बिजली बंद कर दी गई। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
बताया जाता है कि आग बेसमेंट के डक्ट बाक्स में लगी थी। उसे विकराल रूप लेने से पहले ही बुझा दिया गया। अग्निशमन कंट्रोल रूम के मुताबिक, रात साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल एक मिस्ट वाहन पहुंच गया और दमकल कर्मी बचाव कार्य में लग गए।
अपार्टमेंट के आसपास घनी आबादी होने की वजह से एक और मिस्ट व एक बड़ी गाड़ी भेजी गई थी। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। आग बुझने के बाद लोग वापस अपने-अपने फ्लैट्स के अंदर गए। साथ ही उन्हें बताया गया कि ऐसे में भगदड़ की स्थिति न बनने दें। संयम रखें और दमकल की टीम को सहयोग करें। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि हादसे में जान-माल की क्षति नहीं हुई। स्थिति पर काबू पा लिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.