पीएनबी के सौजन्य से मध्य विधालय में वाटर कूलर और आर.ओ. लगाया गया।
जहानाबाद ! पंजाब नैशनल बैंक नें अपने दत्तक गाँव रामपुर में राजकीयकृत मध्य विधालय में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर और आर.ओ. लगाया गया | इस अवसर पर पी.ए.नबी मंडल कार्यलय गया के मंडल प्रमुख विवेक कुमार सिंह ने कहा की समय-समय पर पी.एन.बी के सौजन्य से इस स्कूल में पंखे, कंप्यूटर, इत्यादि पहले भी दिए जा चुके हैं। यहाँ शौचालय की व्यवस्था और पौधारोपण का कार्य भी पूर्व में किया जा चुका है। इस बार की गर्मी के मौसम को देखते हुए तथा छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वाटर कूलर तथा आर.ओ लगाया गया है। मंडल प्रमुख नें बैंक के इतिहास और वर्तमान को बताते हुए बैंक के द्वारा दिए जाने वाले सी.एस.आर मद में समस्त सुविधाओं के बारे में उपस्थित समस्त लोगों को अवगत करवाया और यह भी कहा की इसके द्वारा समय समय पर इस तरह के सी.एस.आर. कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है। इस मौके पर राजकीयकृत मध्य विधालय के प्रधानाचार्य कमलेश प्रसाद सिंह, वर्तमान मुखिया संजय कुमार चौधरी, विधालय समिति के सदस्य शक्ति पासवान तथा उमता ओपी प्रभारी उदय शंकर की गरिमामयी उपस्थिति रही। सी.एस.आर. कार्यक्रम का सफल आयोजन जहानाबाद जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार शाखा प्रमुख श्री प्रभाष चन्द्र झा तथा श्री उदय कुमार सिंह के द्वारा किया गया |