बॉलीवुड माफिया पर फिर बरसते नजर आए शेखर सुमन
बॉलीवुड में पसरे भाई-भतीजावाद और गुटबाजी को लेकर समय-समय पर लोग आवाज उठाते रहते हैं। हाल ही में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। प्रियंका यह दावा करती नजर आईं कि बॉलीवुड में उन्हें साइड किया जा रहा था, इस वजह से उन्होंने यह इंडस्ट्री छोड़ हॉलीवुड जाने का फैसला किया। इसके बाद शेखर सुमन का भी दर्द छलक आया। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में गुटबाजी के चलते उन्हें और उनके बेटे अध्ययन को कई प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया। अब एक बार फिर शेखर सुमन ‘बॉलीवुड माफिया’ पर बरसते नजर आए हैं।
हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान शेखर सुमन ने कहा, ‘मैं इंडस्ट्री में कम से कम चार लोगों को जानता हूं, जिन्होंने अध्ययन और मुझे कई प्रोजेक्ट से निकाल दिया। इन ‘गैंगस्टर्स’ के पास काफी रसूख है और ये रैटलस्नेक से भी ज्यादा खतरनाक हैं। लेकिन, सच्चाई यह है कि वे बाधक बन सकते हैं, मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं, लेकिन हमें रोक नहीं सकते।’
बातचीत के दौरान शेखर सुमन ने कहा, ‘प्रियंका चोपड़ा ने पहले ही रास्ता दिखाया है। उनके अलावा कई अन्य लोग भी सुशांत सिंह राजपूत के मिस्टीरियस मर्डर के दौरान और पहले भी इस बारे में बात कर चुके हैं। हमने इस गुट के बारे में बात की है, जो फिल्म इंडस्ट्री के भीतर काम करता है। यह लगभग माफियाओ की तरह है, जो प्रोडक्शन, कास्टिंग और हर मामले में सबकुछ कंट्रोल करता है। अगर वे आउटसाइडर्स को अंदर आते और दौड़ते हुए देखते हैं तो वे सुनिश्चित करते हैं कि वे स्टम्प्ड हैं।’
शेखर सुमन ने कहा, ‘पिछले कुछ समय से ऐसा ही चल रहा है। उसी का शिकार सुशांत सिंह राजपूत हुए थे। अच्छा करने के बावजूद अचानक उन्हें लगा कि उनका फलता-फूलता करियर अचानक थम गया है। यकीनन यही उनके डिप्रेशन की वजह भी बना।’
शेखर सुमन ने आगे कहा कि उनके मुखर स्वभाव ने अध्ययन सुमन के करियर को प्रभावित किया। उन्होंने कहा, ‘जरूरी नहीं कि मैं किसी के खिलाफ बोलूं। लोग इन चीजों के बारे में बहुत संवेदनशील होते हैं, क्योंकि वे सबसे अच्छी तरह से जानते हैं।’ इसके बाद एक्टर ने कहा, ‘मैं एक फैक्ट जानता हूं कि कई प्रोडक्शन में अध्ययन को लिया गया था, लेकिन फिर अचानक हटा दिया गया था। मैं इसकी तह तक गया तो पता चला कि बहुत सारे लोग काम कर रहे थे और उन्होंने सख्त हिदायत दी थी कि ‘उसे मत लो।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.