ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

जिलाधिकारी ने जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र का औचक निरीक्षण किया

जहानाबाद। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र का औचक निरीक्षण कर संचालित योजनाओं का समीक्षा कर आवश्यक निदेश दिया। जहानाबाद जिले का बिहार में 11वीं रैंकिंग है। जिसमें स्वयं सहायता भत्ता योजना में जिले को 07वाॅ रैकिंग, कुशल युवा कार्यक्रम में जहानाबाद जिले को 12वाॅ रैकिंग तथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 15वाॅ रैकिंग प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा कौशल विकास स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में गिरते हुए रैंकिंग के लिए असंतोष व्यक्त किया तथा रैंकिंग में सुधार लाने हेतु सहायक प्रबंधक योजना (बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम)को निदेश दिया गया। निरीक्षण में डाटा चेक अग्रीमेंट में लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादित करने के लिए सख्ती के साथ निदेश दिया। इसमें बताया गया कि विभाग से समन्वय स्थापित कर ससमय ऋण स्वीकृत करवाने का कार्य सुनिश्चित करें। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित अग्रीमेंट हेतु आवेदकों को दूरभाष पर सम्पर्क करके ससमय अग्रीमेंट का कार्य करने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही 60 दिनों के अंदर लंबित आवेन का अग्रीमेंट करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा प्रबंधक को निदेश दिया गया कि समय समय पर अपने कर्मियों के कार्यों का समीक्षा करेंगे। जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र जहानाबाद में संचालित पैन एवं आधार कार्ड सेंटर का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.