ब्रेकिंग
इज्तिमा की तैयारियां अंतिम चरण में, 25 हजार वालेंटियर संभालेंगे इंतजाम, क्लीन, ग्रीन के साथ प्लास्टि... घरों की दीवार तोड़ते हुए बिजली की खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, होटल के डायरेक्टर की मौत सीएम मोहन यादव को दही-मिश्री खिलाकर विदेश यात्रा पर किया रवाना, निवेश आमंत्रित करने ब्रिटेन-जर्मनी म... बैंक नोटिस आया, तो शख्स को पता चला कि वो 4 लाख के लोन में गारंटर है… दंपती ने झूठे हस्ताक्षर कर लगाय... आठवीं की छात्रा ने लगाई फांसी, भाई घर पहुंचा तो फंदे पर लटकी मिली शिवपुरी में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, साथ में सोए बेटे ने देखा शव इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारी जिंदा जला नरसिंहपुर में पति ने रॉड से पीटकर की पत्नी की हत्या ,जानिए क्या है पूरा मामला कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग

हंगामे के बाद खिड़की से कूदकर भागे डॉक्टर और नर्स

जहानाबाद। डिप्टी सीएम के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का पद संभाल रहे तेजस्वी यादव स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के चाहे लाख दावे कर लें। लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। बिहार का स्वास्थ्य महकमा अपने कारनामों के कारण लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है। जहां गलत इंजेक्शन देने के बाद यकायक कई मरीजों की हालत बिगड़ गई। जब इसकी सूचना लेने और पूछताछ करने मरीजों के परिजन डॉक्टर के पास गए तो और इसको लेकर लोगों ने ऐसा हंगामा किया कि डॉक्टर और नर्स को अस्पताल की खिड़की से कूदकर भागना पड़ा। दरअसल सदर अस्पताल में भर्ती कई प्रसूता महिलाओं को डॉक्टर और नर्सों ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। गलत इंजेक्शन लग जाने के कारण एक साथ कई महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे को बढ़ता देख डियूटी में तैनात डॉक्टर एवं नर्स जान बचाने के लिए खिड़की के सहारे कूदकर भाग खड़े हुए। मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती महिलाओं को गलत इंजेक्शन दे दिया गया था। जिसके बाद सभी को बेचैनी और घबराहट होने लगी थी। साथ ही साथ कई मरीज ऐसे भी थे। जिन्होंने अपने मरीजों को प्राइवेट अस्पताल की ओर ले जाना पड़ा और भर्ती कराना पड़ा। काफी देर बाद परिजनों द्वारा भारी हंगामे के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर डी.डी चौधरी प्रसूति वार्ड में पहुंचकर किसी तरह से मामले को शांत करवाया। अस्पताल अधीक्षक डी.डी चौधरी ने बताया कि फिलहाल मरीजों की हालात सामान्य है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.