हंगामे के बाद खिड़की से कूदकर भागे डॉक्टर और नर्स
जहानाबाद। डिप्टी सीएम के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का पद संभाल रहे तेजस्वी यादव स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के चाहे लाख दावे कर लें। लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। बिहार का स्वास्थ्य महकमा अपने कारनामों के कारण लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है। जहां गलत इंजेक्शन देने के बाद यकायक कई मरीजों की हालत बिगड़ गई। जब इसकी सूचना लेने और पूछताछ करने मरीजों के परिजन डॉक्टर के पास गए तो और इसको लेकर लोगों ने ऐसा हंगामा किया कि डॉक्टर और नर्स को अस्पताल की खिड़की से कूदकर भागना पड़ा। दरअसल सदर अस्पताल में भर्ती कई प्रसूता महिलाओं को डॉक्टर और नर्सों ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। गलत इंजेक्शन लग जाने के कारण एक साथ कई महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे को बढ़ता देख डियूटी में तैनात डॉक्टर एवं नर्स जान बचाने के लिए खिड़की के सहारे कूदकर भाग खड़े हुए। मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती महिलाओं को गलत इंजेक्शन दे दिया गया था। जिसके बाद सभी को बेचैनी और घबराहट होने लगी थी। साथ ही साथ कई मरीज ऐसे भी थे। जिन्होंने अपने मरीजों को प्राइवेट अस्पताल की ओर ले जाना पड़ा और भर्ती कराना पड़ा। काफी देर बाद परिजनों द्वारा भारी हंगामे के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर डी.डी चौधरी प्रसूति वार्ड में पहुंचकर किसी तरह से मामले को शांत करवाया। अस्पताल अधीक्षक डी.डी चौधरी ने बताया कि फिलहाल मरीजों की हालात सामान्य है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है।