ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

ईश्वर की भक्ति और समाज में प्रेम से ही व्यक्ति का व्यक्तित्व को निखारता है : सुनील

कटिहार। जिले के कदवा प्रखंड अंतर्गत सागरथ पंचायत के उफरैल ग्राम स्थित राम जानकी मनोकामना मंदिर में 72 घंटे अखंड नाम हरि कीर्तन समाप्ति के पश्चात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेश के वरिष्ठ नेता सह समाज सेवी सुनील कुमार यादव, स्थानीय मुखिया राजेश कुमार लाल, आयोजक शंभू शंकर वर्मा, रवि शंकर वर्मा, कदवा के पूर्व प्रमुख पारस राय, कदवा के मुखिया प्रतिनिधि किशोर यादव, सीडब्ल्यूसी के सदस्य प्रवीण कुमार झा सहित पूर्व पंचायत समिति सदस्य पिंटू यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर कांग्रेस के नेता सुनील यादव ने कहा कि उफरैल निवासी कृष्ण देव वर्मा के पुत्र रवि शंकर वर्मा एवं शंभू शंकर वर्मा के द्वारा प्रत्येक वर्ष राम जानकी मनोकामना मंदिर में अखंड नाम संकीर्तन के आयोजन के साथ-साथ भक्ति जागरण का आयोजन किया जाता है। इस तरह के आयोजन से भक्ति का वातावरण हो जाता है।आसपास के लोग बड़ी संख्या में अखंड नाम हरि कीर्तन एवं भक्ति जागरण में भाग लेते हैं। इस तरह का आयोजन से आपसी भाईचारा समाज में प्रेम बढ़ता है। कांग्रेस नेता सुनील कुमार यादव ने कहा कि ईश्वर के साथ भक्ति और समाज में प्रेम से ही व्यक्ति का व्यक्तित्व को निखारता है। उन्होंने कहा कि कृष्ण देव वर्मा इस क्षेत्र के अच्छे व्यक्तित्व, कुशल समाजसेवी के रूप में उनकी पहचान है।उन्होंने अपनी पूरी जीवन समाज के हित में लगाने का कार्य किया है। गांव में मंदिर का निर्माण कर प्रत्येक वर्ष अखंड हरिनाम कीर्तन एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है। इस अवसर मुखिया राजेश कुमार लाल ने कहा कि उफरैल निवासी कृष्ण देव वर्मा के परिवार के द्वारा इस तरह के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाते हैं और समाज के लोग तन मन से सहयोग करते हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख पारस राय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा कायम होता है। इस अवसर पर आयोजक शंभू शंकर वर्मा एवं रवि शंकर वर्मा ने कहा कि आज से एक दशक पूर्व भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर का नामकरण रामजानकी मनोकामना मंदिर किया गया। मंदिर में धूमधाम से प्रतिमा की स्थापना करने के पश्चात अखंड नाम हरि कीर्तन के साथ-साथ भक्ति जागरण का आयोजन प्रारंभ किया गया है। और प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है। भक्ति जागरण के प्रारंभ में गायक चर्चित गायक बृजेश कुमार ने सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया। तत्पश्चात गणेश वंदना,मां भगवती, महालक्ष्मी भोलेनाथ के जीवन पर आधारित भजन गीत प्रस्तुति ने आम लोगों को रात भर भक्ति में वातावरण में डूबे रहे।भक्ति जागरण में आसपास के बड़ी संख्या में लोग भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक कुमार वर्मा, अभिराज वर्मा, मृत्युंजय वर्मा, धनंजय वर्मा, सहित संपूर्ण ग्रामीण दिन रात सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।इस अवसर भोज का आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.