जाति आधारित गणना -2022 की पूर्ण प्रशिक्षण दिया
कटिहार। सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना के निदेशानुसार पुरे राज्य मे दिनांक -26 मार्च से 11 अप्रैल-2023 तक पुरे राज्य मे जाति आधारित गणना -2022 के दूसरी चरण का कार्य सफल और ससमय पूरा करने हेतु सभी नियुक्त प्रगनक एव पर्यंवेक्षक को प्रशिक्षण दिया जाना है l
उक्त आदेश के अलोक मे जिला पदाधिकारी, कटिहार के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक -26 मार्च से 12 अप्रैल 2023 तक लगातार नगर निगम कटिहार के के सभा कक्ष मे कुमार मंगलम, नगर कार्यपालक पदाधिकारी -सह-चार्ज पदाधिकारी, नगर निगम कटिहार के अध्यक्षता मे कुल -430 प्रगनक एव 72 पर्यंवेक्षक को रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि एव समय पर जाति आधारित गणना -2022 की पूर्ण प्रशिक्षण दिया जा रहा है l
प्रशिक्षण मे बिहार जाति आधारित गणना सम्बंधित 17 बिंदुओ वाला प्रपत्र एव तकनिकी प्रशिक्षण मे मोबाईल एप्लीकेशन के बारे मे सभी को विशेष जानकारी दी जा रही है साथ ही फिल्ड मे कैसे कार्य करना है उसकी डेमो भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जाता है और सिखाया भी जाता है l जाति गणना का दूसरी चरण का कार्य 15 अप्रैल से 15 मई -2023 के बीच सम्पन्न किया जाना है l
इस मौके पर प्रशिक्षक सहायक चार्ज पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा, फिल्ड ट्रेनर प्रशांत कुमार, हरेराम सिंह, सत्यम कुमार, हरेराम सिंह एव बलमन्त कुमार तकनिकी प्रशिक्षक राम कुमार भारती, अभिषेक ठाकुर, परवेज आलम, प्रिन्स कुमार, प्रभात कुमार, कुंदन कुमार और जनगणना सेल प्रभारी रितेन्द्र नाथ बर्मन, सुरेंद्र सिंह मोहन एव अन्य कर्मी उपस्थित थे।