माली मलाकार कल्याण समिति की हुई बैठक
जहानाबाद। माली मालाकार कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिले के बड़ी संख्या में माली मालाकार उपस्थित हुए एवं संगठन को मजबूत करने ज़ोर दिया। बैठक में मालाकार संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि संघ का मुख्य उद्देश्य की माली मलाकार का कैसे उत्थान हो सके एवं सरकार तक अपनी बातों को कैसे पहुंचाया जाए। इन सारे विषय पर बैठक किया गया है। पदाधिकारियों ने बताया कि माली मालाकार का हमेशा उपेक्षा का शिकार रहा है। लेकिन इस बार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में हम अपनी मजबूती प्रदर्शित करते हुए सरकार से अपना हक छीन कर रहेंगें। उन्होंने बताया कि सरकार हर बार उनके समाज को अनदेखा करती है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमें भी समान हक मिलना चाहिए। हमारे समाज को भी कंधे से कंधा मिलाकर चलने का पूरा अधिकार है। यदि सरकार हमलोगों को अनदेखा करेगी तो हम अपना हक छीन कर लेंगे। अन्त में उन्होंने कहा की हमारा समाज एक ऐसा समाज है जो खेत से लेकर मंच तक सजाने का एवं सुंदरीकरण कार्य करता है।