जिलाधिकारी ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत जिले के निजी विद्यालयों में नामांकन लॉटरी द्वारा किया
जहानाबाद। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत जिले के निजी विद्यालयों में नामांकन हेतु लॉटरी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में छात्र/छात्राओं के निजी विद्यालयों में नामांकन हेतु लॉटरी के माध्यम से किया गया ताकि कोई भी अभिवंचित छात्र शिक्षा से दूर न रह सके। सदर प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत निजी विद्यालयों के कुल 76 निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अथवा उनके प्रतिनिधियों के समक्ष लॉटरी के माध्यम से किया गया। जहानाबाद प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र के लिए कुछ 1786 आवेदक प्राप्त हुए। जिसमें 25% के अनुसार 874 छात्र, छात्राओं का नामांकन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रौशन आरा ने बताया कि जहानाबाद प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में प्रथम प्रवेश की कुल क्षमता 972 हैं। इस कार्यक्रम में 874 छात्र/छात्राओं का शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अभिवंचित एवं कमजोर वर्ग के छात्र/छात्राओं को नामांकन किया गया है। कल 11 अप्रैल को दो सत्र में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रथम सत्र में घोषी, काको एवं मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के निजी विद्यालय शामिल होंगे तथा द्वितीय सत्र में हुलासगंज, मखदुमपुर और रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के निजी विद्यालय शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रौशन आरा, वरीय उप समाहत्र्ता श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री आनंद कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जहानाबाद प्रखंड श्री सर्वजीत, बिहार शिक्षा परियोजना जहानाबाद के संभाग प्रभारी मृत्यंजय कुमार सिंह, अली वरासत खान सहित निजी विद्यालयों के संचालक/प्रतिनिधि उपस्थित थे।