ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

विद्यालयों की अवधारणा सिर्फ खिचड़ी बांटने के केंद्र के तौर पर है : प्रशांत किशोर

सारण। जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के हाजीपुर में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शिक्षकों की गुणवत्ता शिक्षा व्यवस्था का ध्वस्त होने का सबसे बड़ा कारण है, मेरा मानना है कि यह पूरे तरीके से सच नहीं है। शिक्षा व्यवस्था का बिहार में खराब होने का सबसे बड़ा कारण है सरकार की उदासीनता और शिक्षा को लेकर सरकार की गलत नीति है। समतामूलक शिक्षा व्यवस्था बनाने के चक्कर में सरकार ने हर गांव में स्कूल बनाने की योजना बना दी। इस बात की बिना चिंता किए कि सरकार के पास स्कूल चलाने के लिए संसाधन है या नहीं। आज समाज में स्कूलों के लिए अवधारणा बन गई है कि स्कूल खिचड़ी बांटने के सेंटर है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। वहीं बिहार में शिक्षा व्यवस्था के लिए मैं यही कहूंगा कि स्कूलों में खिचड़ी बंट रही है, और कॉलेजों से डिग्री बंट रही है, पढ़ाई दोनों में से कहीं नहीं हो रही है। मुझे ऐसा लगता है कि जब बिहार का इतिहास लिखा जाएगा तब नीतीश कुमार की शिक्षा व्यवस्था के कार्यकाल को सबसे बड़ा काला अध्याय माना जाएगा। वहीं जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के हाजीपुर में मीडिया से संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि जब से पदयात्रा कर रहा हूं मैंने पाया है कि हर गांव में बिजली पहुंच गई है। ये बात अलग है कि बिजली के बिल आय दिन बढ़ के आ रहे हैं। मैंने 6 जिलों में पदयात्रा करने के कर्म में अलग-अलग लोगों से कहते हुए सुना है कि उनके बढ़े बिल 6 से 50 हजार तक आ रहे हैं। यहां तक कि बिजली बिल डेढ़ लाख तक किसी-किसी के घर में आई है ऐसा लोगों ने मुझे बताया है। जनता को दिक्कत इसमें ये आ रही है कि एक बार बिजली बिल आ गया तो लोगों का बिजली का कनेक्शन कट जाता है। मुझे ऐसे भी लोग मिले जिन्होंने मुझे बताया कि उनपर फौजदारी के केस हो गए हैं। बिहार में कितने घर के लोग ऐसे हैं कि मुक़दमे के डर से और बढ़े बिल न चुका पाने के डर से घर छोड़ कर भाग गए हैं। वहीं जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के हाजीपुर में मीडिया से संवाद करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं इतने दिनों से मैं पैदल चल रहा हूं मैंने पाया है कि लॉ एंड ऑर्डर की समस्या बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बड़ा रूप ले लिया है। जब मैंने पदयात्रा की शुरुआत की थी तब उससे कुछ महीनें पहले ही महागठबंधन की सरकार अगस्त में बनी थी। चंपारण के लोगों के अंदर कानून व्यवस्था को लेकर काफी आशंका थी। जब पदयात्रा सीवान में पहुंची तब से मैं सीवान के लोगों को कहते हुए सुन रहा हूं कि हर दिन बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। आय दिन मर्डर, चोरी, डकैती की घटना बिहार में बढ़ गई है। आज मोटे तौर पर बिहार की जनता अफसरशाही से भी बहुत परेशान है। आज लोगों की नजर में बिहार में अफसरों का भी जंगल राज कायम होता दिख रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.