ब्रेकिंग
मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाऊंगी… सीसामऊ से जीत के बाद ऐसा क्यों बोलीं सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी? बिहार: जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली ... किरणपाल मर्डर केस: दिल्ली में बदमाश रॉकी का एनकाउंटर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की कर दी थी हत्या संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट

विशेष शिविर के साथ जाति आधारित गणना-2022 की प्रशिक्षण समाप्त हुआ

कटिहार। नगर निगम सभाकक्ष में विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कुल -72 पर्यंवेक्षक भाग लिया।सभी पर्यंवेक्षक को पुनः विशेष प्रशिक्षण दिया ताकि किसी प्रकार के फिल्ड मे गलती ना हो और मोबाइल ऐप और प्रपत्र सम्बंधित सभी प्रकार के समस्या को बारीकी से सुना गया। इसी के साथ दिनांक -26 मार्च से 11 अप्रैल-2023 तक पुरे राज्य मे जाति आधारित गणना -2022 के दूसरी चरण का कार्य सफल और ससमय पूरा करने हेतु सभी नियुक्त प्रगनक एव पर्यंवेक्षक को प्रशिक्षण समाप्त हो गया है। कुमार मंगलम, नगर आयुक्त -सह-चार्ज पदाधिकारी, नगर निगम कटिहार के अध्यक्षता मे कुल -430 प्रगनक एव 72 पर्यंवेक्षक को रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि एव समय पर जाति आधारित गणना -2022 की पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया l प्रशिक्षण मे बिहार जाति आधारित गणना सम्बंधित 17 बिंदुओ वाला प्रपत्र एव तकनिकी प्रशिक्षण मे मोबाईल एप्लीकेशन के बारे मे सभी को विशेष जानकारी दी जा रही है साथ ही फिल्ड मे कैसे कार्य करना है उसकी डेमो भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया और जाति गणना का दूसरी चरण का कार्य 15 अप्रैल से 15 मई -2023 के बीच समय पर सम्पन्न करने का निदेश भी दिया गया है। इस मौके पर प्रशिक्षक सहायक चार्ज पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा, फिल्ड ट्रेनर प्रशांत कुमार, हरेराम सिंह, सत्यम कुमार, हरेराम सिंह एव बलमन्त कुमार तकनिकी प्रशिक्षक राम कुमार भारती, प्रभात कुमार, कुंदन कुमार और जनगणना सेल प्रभारी रितेन्द्र नाथ बर्मन, सुरेंद्र सिंह मोहन एव सभी पर्यंवेक्षक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.