ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

10 एकड़ में राहड़ के खेत में लगी आग जल कर हुआ राख

रजौली (नवादा)। प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के बुधवार कि दोपहर 2:30 बजे बहादुरपुर पंचायत के करिगांव के कृषि फार्मा में 10 एकड़ में लगी राहड़ कि फसल में अचानक आग लग गई। आग की लपेटे देख हाथों में बाल्टी लेकर ग्रामीण खेत की तरफ दौड़ कर आग बुझाने का प्रयास करने लग गये और करें भी क्यों नहीं आंखों के सामने उनकी मेहनत व पसीने की कमाई जो जल रहा था। तेज हवाओं के कारण आग बढ़ रही थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक कृषि फार्मा का भारी नुकसान हो गया। देखते ही देखते 10 एकड़ राहड़ की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी और रजौली थाना के एसआई मनीष कुमार दल-बल के साथ पहुंचे। लेकिन तब तक किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी थी। वहीं देखते हिं देखते राख में तब्दील हो गया राहड़ का फसल हालांकि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई है। कृषि हलवाहा के पद पर तैनात नरेश प्रसाद ने बताया कि खेत से ना बिजली का तार गुजरा है और ना ही कहीं मशीन से गेहूं की कटनी चल रहा है। अचानक 10 एकड़ में लगे राहड़ का फसल में आग लग गई और देखते-देखते जल कर सारा राहड़ जल कर राख हो गया है। जिससे करीब लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि फार्मा में आग लगने की सूचना मिली है। आग किस कारण से लगा है पता अभी तक नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.