जिलाधिकारी ने अपने ज़िला के कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया
अरवल। जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने जिला सहकारिता कार्यालय एवं प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, करपी तथा मनरेगा कार्यक्रम कार्यालय करपी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में गेहूँ अधिप्राप्ति के विषय का जायजा लिया। इस क्रम में विभागीय दिशा निदेश के आलोक में निर्धारित समयावधि में गेहूँ अधिप्राप्ति संबंधी कार्यों को पूर्ण करने, व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा सभी क्रियाशील व्यापार मंडल, पैक्सों में गेहूँ अधिप्राप्ति कराने का सख्त निदेश दिया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने निदेश दिया गया कि सभी इच्छुक किसानों से गेहूँ अधिप्राप्ति की जाय किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधन कराने एवं पोर्टल पर कागजात अपलोड करने में सहयोग प्रदान करने हेतु भी निदेशित किया। निरीक्षण के क्रम में प्रखण्ड करपी स्थित प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय करपी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई की स्थिति, पेयजल की सुविधा, सूचना पट्ट की अद्यतन स्थिति, सी.सी.टी.वी अधिष्ठापन की स्थिति, बॉयोमैट्रिक उपस्थिति की वर्तमान स्थिति के संबंध में जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निदेश दिये गये। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने करपी के मनरेगा कार्यक्रम कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया तथा मनरेगा से हो रहे कार्यों का जायजा लिया तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को आम जनों की समस्या को सुनने उनकी समस्या का समाधान करने, कर्मियों को ससमय कार्यालय आने-जाने एवं बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय न छोड़ने की सख्त हिदायत दी।