नीतीश में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण : मांझी
पटना। हम पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने दिल्ली में देश के गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। अमित शाह से मुलाकात के बाद एनडीए में वापसी के अटकलों से जीतनराम मांझी ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सवाल ही नहीं उठता। राजनीति में ऐसा कम ही होता है कि जब किसी के साथ रहने के लिए कसम खाई जाती है। उन्होंने कसम खा ली है, नीतीश जहा रहेंगे वे वहां रहेंगे। उन्होंने कहा कि उप्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। वो बहुत ईमानदार प्रयास कर रहे हैं कि वो पीएम बनें या न बनें, लेकिन विपक्षी एकता एकजुट हो। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा विरोधी पार्टियों को एकजुट करने की मुहिम पर दिल्ली में हैं। उनकी मुलाकात कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से हो चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी वे मिले हैं। लेफ्ट के नेताओं से भी मिल रहे हैं। जीतन राम मांझी और अमित शाह की मुलाकात पर जीतन राम मांझी के करीबी नेता ने बताया कि ये मुलाकात किसी राजनीतिक मकसद से नहीं हो रही है। बल्कि जीतन राम मांझी ने समय मांगा था और अमित शाह ने मिलने का समय दिया है। वे अमित शाह से मिलकर माउंटेनमैन दशरथ मांझी, कपूर्री ठाकुर और कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग करेंगे। बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी अमित शाह से बात करेंगे।