सी.पी.आई(एम.एल) के आह्वान पर ओकरी बाज़ार बन्द रहा
जहानाबाद। ओकरी बाजार में माले नेता मनोज कुमार वर्मा की दुकान में सरेआम घुसकर रंगदारी की मांग करने,बाजार के कई दुकानों, घरों में चोरी का प्रयास करने सहित कई घटनाओं के विरोध में ओकरी बाजार सहित चोरी की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ बड़ी संख्या में दुकानदार सहित क्षेत्र के मजदूर किसान, छात्रों ने भाग लिया। बाजार बंदी के अवसर पर एक सभा की गई। जिसकी अध्यक्षता युवा नेता कामरेड योगेंद्र यादव ने किया। इस सभा को भाकपा माले जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा, प्रखंड सचिव वितन मांझी, किसान महासभा के सम्मानित जिला अध्यक्ष कामरेड जगदीश पासवान, इनौस राष्ट्रीय पार्षद के मुकेश पासवान आदि नेताओं ने संबोधित किया। इस सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि दुकान पर रंगदारी मांगने वाला चार अपराधियों का सी.सी.टी.वी फुटेज पुलिस को प्राप्त है। सभी का नाम पता भी लिखित मिला हुआ है। इसके बावजूद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह पुलिस की मंशा पर प्रश्न खड़ा करता है। बंधुगंज में रंगदारी वसूलने वाला गिरोह के सरगना को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पूर्व में शिवशंकर गिरोह की शिकायत जिला के आला अधिकारियों से की गई है। माले नेताओं ने सी.सी.टी.वी फुटेज के आधार पर सभी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने,शांति व्यवस्था तथा दुकानदारों एवं ग्राहकों की सुरक्षा की गारंटी की मांग की है।