ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

सिटीजन फोरम के शिष्टमंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से की मुलाकात और हुई चर्चा

मोतिहारी। सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के पास ,नगर के विभिन्न विद्यालयों के संदर्भ में शिकायत प्राप्त हुई थी। इस संदर्भ में विगत रविवार को कार्यकारिणी बैठक में विचारोंपरान्त एक उप समिति, उपाध्यक्ष बिंट्टी शर्मा के नेतृत्व में गठन किया था। उप-समिति की एक बैठक संपन्न हुई थी,जिसमें निर्णय लिया गया था कि इस विषय पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला जाए। आज जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार से उनके कार्यालय में सिटीजन फोरम के शिष्टमंडल ने मुलाकात की एवं उनके संज्ञान में सारी बातों को दिया ! उन्होंने शीघ्र ही सभी निजी स्कूल के प्रबंधकों के साथ एक बैठक करने का आश्वासन दिया तथा छात्रों के संदर्भ में विभिन्न शिकायतों एवं मुद्दों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए, अपने स्तर से यथा योग्य कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। नगर के आधा दर्जन स्कूल प्रबंधन की लापरवाही एवं निर्धारित मापदंड के अनुसार स्कूल नहीं चलाने के संदर्भ में बड़ी संख्या में नागरिकों के शिकायत एवं सुझाव प्राप्त हुए थे ,जिनका एकत्रीकरण करने के बाद नागरिकों के संगठन सिटीजन फोरम के तरफ से यह कार्रवाई की गई है।
इस शिष्टमंडल का नेतृत्व उप समिति प्रभारी बिंट्टी शर्मा ने किया, उनके साथ फोरम के अध्यक्ष बीरेंद्र जालान एवं सदस्य इंजीनियर मुन्ना कुमार भी सम्मिलित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.