जिलाधिकारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला निबधन एवं परामर्श केंद् मोतिहारी का जायजा लेने पहुंचे
मोतिहारी। जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला निबधन एवं परामर्श केंद्र, मोतिहारी का जायजा लेने पहुंचे ।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा डीआरसीसी में उपस्थित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आवेदकों से योजना के लाभ लेने में किसी प्रकार की असुविधा के संबध में पूछा , आवेदकों ने किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने की बात कही।
जिलाधिकारी महोदय को संबंधित पदाधिकारियों द्वारा संचालित योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम की उपलब्धि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में और अधिक आवेदन प्राप्ति हेतु छात्र/ छात्राओं को प्रेरित करने हेतु विशेष कार्ययोजना बनाने का उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही एग्रीमेंट के कार्य में तेजी लाने हेतु सहायक प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ताकि छात्रों को समय पर ऋण प्राप्त हो सके ।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा डीआरसीसी में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा संबंधित पदाधिकारी के साथ की गई ।
इस अवसर पर DPO योजना, जिला नियोजन पदाधिकारी, DPO शिक्षा, डीपीएमयू लीड बिहार विकास मिशन, प्रबंधक डीआरसी, सभी सहायक प्रबंधक एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे ।