सूडान से यूपी में अब तक 94 नागरिकों की हुई वापसी
लखनऊ | सूडान में गृहयुद्ध संकट में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत अब तक यूपी के भी 94 लोगों की सकुशल घर वापसी हो चुकी है। इनमें प्रदेश के विभिन्न जिलों को नागरिक शामिल हैं। प्रदेश सरकार द्वारा पहली खेप में स्वदेश लाए गए 63 लोगों को जहां उनके घरों तक पहुंचा दिया गया है। वहीं, बृहस्पतिवार को भी सूडान से वापसी करने वाले 31 लोगों को सरकार की ओर से विभिन्न वाहनों से घर के लिए रवाना कर दिया गया है।
इनमें देवरिया के 12, कुशीनगर के 13, गोरखपुर के 5 नागरिकों और सिद्धार्थनगर के 1 नागरिक शामिल हैं।बता दें कि सूडान से वापस लाए जा रहे प्रदेश के नागरिकों को घर तक भेजने के लिए प्रदेश सरकार की ओर खान-पान और ठहरने के साथ ही उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को लगाया गया है। ये अधिकारी विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क बनाकर यूपी के नागरिकों को एयरपोर्ट से घर तक पहुंचाने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को सूडान से वापसी करने वाले सभी 31 लोगों को घर के लिए रवाना किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.