जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहायक भर्ती परीक्षा 2023 के प्रारंभिक परीक्षा के सफल आयोजन हेतु बैठक की
जहानाबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार सिंह, प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री परितोष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में माननीय पटना उच्च न्यायालय के सहायक भर्ती परीक्षा 2023 के प्रारंभिक परीक्षा के सफल आयोजन हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिया गया। इस बैठक में बताया गया कि दिनांक 30 अप्रैल 2023 को जहानाबाद जिले में 19 परीक्षा केंद्रों पर 12:00 बजे मध्यान से 2:00 अपराह्न तक एक पाली में पटना उच्च न्यायालय के सहायक भर्ती परीक्षा 2023 की प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी। उक्त परीक्षा मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दक्षिणी, बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय दक्षिणी, राज्य संपोषित कन्या इंटर स्कूल, एसएस कॉलेज धनगांवा, डीएवी पब्लिक स्कूल धनगांवा, रामकृष्ण परमहंस विद्यालय रामकृष्ण नगर साईं मंदिर के निकट, मां कमला चंद्रिका जी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज नौरू, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल निजामुद्दीनपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल अलगना मोड़, गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय,प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल एरोड्रम, गांधी स्मारक इंटर विद्यालय, मुरलीधर इंटर विद्यालय, रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल, बाल विद्या निकेतन, जहानाबाद कॉलेज, पीपीएम स्कूल वेंकटेश्वर नगर मचलापर, मानस विद्यालय बभना एवं कुर्मा संस्कृति स्कूल परीक्षा केंद्रों पर संचालित किया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा एवं किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोकने हेतु स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्ति स्कॉट दंडाधिकारी दिनांक 30 अप्रैल 2023 को प्रातः 8:00 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जहानाबाद के समक्ष उपस्थित होंगे। प्रतिनियुक्त स्कॉट दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सिविल कोर्ट जहानाबाद अवस्थित स्ट्रांग रूम से परीक्षा सामग्रियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने के बाद परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक हो जाएंगे एवं परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे। सभी स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परिसर व परीक्षा हॉल में मोबाइल/ ब्लूटूथ/पेजर/ वाईफाई गैजेट/ इलेक्ट्रॉनिक पेन/ इलेक्ट्रॉनिक घड़ी/ इलेक्ट्रॉनिक सामग्री व व्हाइटनर/ ब्लेड/इरेजर आदि सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर उसे कदाचार मानते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त परीक्षा हेतु तीन पेट्रोलिंग सह जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त पेट्रोलिंग सह जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीन परीक्षा केंद्रों में रहकर स्वच्छ, कदाचाररहित एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का संचालन कराएंगे। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि परीक्षा परिसर के बाहर 100 मीटर क्षेत्र में भीड़ या असामाजिक तत्वों का जमाव नहीं होने पाए, इस पर विशेष सतर्कता रखेंगे। इसके अतिरिक्त सीआरपीसी धारा 144 का अनुपालन करने एवं अच्छे से फ्रीस्किंग करने तथा लगातार माइकिंग कराने का निर्देश दिया गया। इस परीक्षा हेतु मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, जहानाबाद के चेंबर को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उक्त परीक्षा के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा सतत भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे। उप विकास आयुक्त एवं अपर पुलिस अधीक्षक उक्त परीक्षा में विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहकर परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।