ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

इस खिलाड़ी ने तोड़ा कोच रिकी पोंटिंग का भरोसा

दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में अभी तक काफी खराब रहा है. इस सीजन के शुरुआती 7 मैचों में से दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 2 मुकाबलों में ही जीत मिली है. दिल्ली कैपिटल्स पर अब इस सीजन से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. टीम के इस खराब खेल के बाद हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है.

इस खिलाड़ी ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का भरोसा

नेट पर कड़ा अभ्यास करने वाले पृथ्वी शॉ से रिकी पोंटिंग को जल्दी ही एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच ने स्वीकार किया कि दूसरी टीमों के कई सलामी बल्लेबाज उनसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. पृथ्वी शॉ को छह मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद आखिरकार बाहर रखा गया और अब उनकी जल्दी वापसी मुश्किल लगती है. पोंटिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच से पहले कहा , ‘पिछले 12 आईपीएल मैचों (2022 के मिलाकर) से पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक नहीं लगाया है. दूसरी टीमों के शीर्षक्रम के कई बल्लेबाज उससे बेहतर खेल रहे हैं.’

इस वजह से टीम में किया गया था शामिल 

इस आईपीएल में पृथ्वी शॉ ने छह मैचों में 47 रन बनाए हैं. पोंटिंग ने कहा, ‘फॉर्म में होने पर पृथ्वी मैच विनर है. यही वजह है कि उसे टीम में बरकरार रखा गया था क्योंकि अगर वह टिक गया तो हम मैच जीत सकते हैं. इस सीजन में हालांकि वह अच्छा नहीं खेल सका. छह मैचों में करीब 40 रन बनाए है जिससे हमारा काम नहीं चलने वाला. उसे बाहर रखने का फैसला कठिन था लेकिन उम्मीद है कि हमने जो टीम चुनी है, वह कल का मैच जीतेगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस साल जब वह आया तो कुछ सप्ताह एनसीए में बिताकर आया था. उसने फिटनेस पर काफी मेहनत की है और नेट पर उसकी मेहनत को देखकर मुझे लगता था कि यह साल उसके लिए बड़ा होगा लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं.’

सनराइजर्स हैदराबाद को भी जीत का इंतजार 

दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उसमें बार-बार बदलाव देखने को मिले हैं. मार्कराम ने कहा, ‘ज्यादा बदलाव से निरंतरता नहीं बन पाती. मेरा मानना है कि निरंतरता रखने से ही नतीजे मिलते हैं. उम्मीद है कि अब बल्लेबाजी में निरंतरता बनी रहेगी.’

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.