भारी बारिश के बीच नदी में जा गिरी जीप, 14 लोगों की मौत
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक जीप के नदी में गिर जाने के बाद लापता हुए आठ पर्यटकों को बचावकर्मियों ने मृत घोषित कर दिया है। शनिवार को देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई थी। इसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई।स्थानीय पुलिस अधिकारी खालिद अजीज ने इस संदर्भ में बताया कि घटना रविवार को विवादित हिमालयी क्षेत्र के एक जिले नीलम घाटी में हुई, जब एक जीप भारी बारिश के दौरान नदी में जा गिरी। इसमें 14 लोग सवार थे। इनमें से 6 लोगों का ही मौके पर पता चल पाया जबकि, बाकि पर्यटकों के लिए सर्च अभियान चलाया गया। काफी खोजबीन के बाद भी इन आठ पर्यटकों का कुछ पता नहीं चल पाया।हालांकि, प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक ने अधिकारियों को किसी भी स्थिति को संभालने के लिए सतर्क रहने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि शुरू में एक पर्यटक की मौत हो गई और पांच घायल हो गए थे जबकि, बाद में पुलिस को पता चला कि आठ पर्यटक लापता हैं और उनके जीवित होने की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि तेज बहती नदी उन्हें बहा ले गई।तो वहीं, दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दक्षिणी सिंध प्रांत की राजधानी कराची में एक युवक की मौत हो गई। इसके प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ की तरफ से भी अलर्ट जारी करने के आदेश दिए गए थे। साथ ही आपदा प्रबंधन अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.