पहाड़ों पर बर्फबारी मैदान में कहीं बारिश कहीं भीषण गर्मी पढ़िए अपने प्रदेश में मौसम का मिजाज
इन राज्यों में बढ़ने लगा तापमान
वहीं स्कायमेट वेदर के मुताबिक, अधिकांश राज्यों में अभी भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। गुजरात के कई हिस्सों के साथ-साथ दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश में भी गर्मी ने असर दिखना शुरू कर दिया है।
पाकिस्तान के मध्य भागों और बलूचिस्तान से शुष्क और गर्म उत्तर-पश्चिमी हवाएं देश के मध्य भागों में चलेंगी, जिससे तापमान में वृद्धि होगी। राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और बूंदी और गुजरात के सुरेंद्रनगर जैसी जगहों पर पारा पहले ही 40 डिग्री छू चुका है। अगले 2 से 3 दिनों में चुरू, बीकानेर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और गुजरात के कई जिलों में अधिकतम पारा 40 डिग्री के पार जाएगा। लेकिन हमें इन राज्यों में कम से कम अगले 4 से 5 दिनों तक लू चलने की उम्मीद नहीं है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.