50 हजार रुपये की उधारी वसूलने के लिए किया युवक का अपहरण
उज्जैन में 50,000 की उधारी वसूलने के लिए तीन लोगों ने एक ऐसा रास्ता आजमाया, जिससे पुलिस को इन लोगों के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज करना पड़ा है। इन लोगों ने पहले एक कार को रोका, फिर इसमें बैठे युवक को कार से उतारा और डरा-धमकाकर एक अन्य कार में अपने साथ ले गए, जिस स्थान पर यह घटनाक्रम हुआ वहां पर सीसीटीवी लगे थे, जिससे इन लोगों की जल्द पहचान हो गई और महज कुछ घंटों में ही पुलिस ने युवक को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया।
माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात को लगभग आठ बजे सूचना मिली थी कि मुनिनगर तालाब पर एक कार को रोककर कुछ लोगों ने एक युवक का अपहरण कर लिया है। क्योंकि मामला अपहरण का था, इसलिए तुरंत हम घटनास्थल पर पहुंचे। जहां लगे सीसीटीवी फुटेज मैं आरोपियों को अपहरण हुए युवक नानाखेड़ा के प्रगतिनगर में रहने वाले मोहित उर्फ तनिष्क निगम उम्र 23 साल के पिता संजोग निगम ने पहचान लिया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं के चुंगल से तनिष्क को न सिर्फ छुड़वा लिया। बल्कि तीनों अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.