राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व प्री सिटिंग में अब तक 78 मामलों का हुआ निपटारा
जहानाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर जिला जज सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने प्राधिकार सचिव से राष्ट्रीय लोक अदालत के प्री सिटिंग निष्पादन कार्य की प्रगति की जानकारी ली उन्होंने अब तक 78 मामलों के प्री सिटिंग होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा पिछले लोक अदालत के तुलनात्मक गति धीमी है । इस पर ज्यादा जोर देकर लक्षित लक्ष्य को हासिल करने हेतु सार्थक पहल करें। सभी न्यायिक पदाधिकारी गण प्री सिटिंग के निष्पादन कार्य पर अधिक ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि विधिक संघ के विद्वान अधिवक्ता से समन्वय बनाकर सहयोग प्राप्त कर इसे सफल बनाया जाए। समय बहुत कम है। जिला जज ने परिवार न्यायालय में लंबित एक मामलों को खुद प्री सेटिंग कर परिवार न्यायालय में लंबित वैवाहिक मामला वाद संख्या 117/ 22 के पक्षकार सतीश कुमार बनाम सुशीला कुमारी के मामले को सुलह के आधार पर निष्पादित कराएं। और पक्षकार गण से कहा कि अनावश्यक आपसी तनाव विवाद को दूर कर पारिवारिक जीवन का निर्माण कर सुखद जीवन का अनुभूति प्राप्त करें। परिवारिक कलह जीवन के विकास को अवरुद्ध करता है। विदित हो कि सुश्री शिल्पी सोनी राज प्रधान न्यायाधीश के जिला जज लखीसराय के रूप में पदोन्नत होने के कारण वर्तमान में जिला जज ही परिवार न्यायालय के प्रभार में है।
प्राधिकार सचिव अजय कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बतलाया की न्यायिक पदाधिकारी एवं पारा विधिक स्वयंसेवक गण के सहयोग से अब तक 78 मामलों का निपटारा कराया जा चुका है। आज मखदुमपुर पंचायत के प्रखंड के सहाय बीघा गांव के एक निर्धन दलित और असहाय परिवार को राकेश कुमार पारा विधिक स्वयंसेवक के द्वारा सहयोग कर मंगेश्वर दास एवं राम विनय दास वगैरह के बीच वर्ष 2013 से चल रहे आपसी विवाद को निपटारा बुलाकर प्री सिटिंग के माध्यम से कराया गया दोनों पक्ष न्यायालय में आने आर्थिक अभाव के कारण तक लाचार थे। प्राधिकार सचिव ने आगे बताया कि पारा विधिक स्वयंसेवक निरंतर पक्षकार गन से समन्वय बना रहे हैं। और समझा-बुझाकर न्यायालय में उन्हें ला रहे हैं। आज 9 मामलों का निष्पादन कराया गया जिसमें पारा विधिक स्वयंसेवक शशि भूषण कुमार सिन्हा ,श्री अरुण कुमार सिंह, श्री मनोरंजन कुमार, सीता कुमारी, संतोष कुमार, राकेश कुमार, ब्यूटी देवी, द्वारा काफी सार्थक एवं सफल पहल किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष को भी निर्देशित किया गया है। कि जल्द से जल्द भेजे गए सभी नोटिस को तमिला सुनिश्चित करावे। ताकि लक्ष्य लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।