बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के द्वारा सप्तम सेमेस्टर के परीक्षा का आयोजन किया गया
अरवल। जिला के पहलेजा पंचायत प्रखण्ड कलेर में अवस्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय, पटना के द्वारा सप्तम सेमेस्टर के परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के द्वारा परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण गया। निरीक्षण के पश्चात उनके द्वारा बताया गया कि शांतिपूर्ण स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। परीक्षा केन्द्र के व्यवस्था के बारे में बताया गया कि सभी व्यवस्था नियमानुसार है। परीक्षा केन्द्र पर प्रेक्षक श्री अमित कुमार (शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय सासाराम ) एवं दण्डाधिकारी के रूप में श्री धीरज कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कलेर, वरीय दण्डाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी कलेर को भी अपने जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करते हुए देखा गया। प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक श्री प्रणव कुमार के द्वारा बताया गया कि परीक्षा बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय, पटना के दिशा निर्देश के तहत संचालित की जा रही है एवं विश्वविद्यालयों के द्वारा जारी दिया गया निर्देशों पर शत प्रतिशत अनुश्रवण किया जा रहा है। कमरों में सी०सी०टी०वी० कैमरा लगाया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है। छात्रों के द्वारा भी शांतिपूवर्क परीक्षा दी जा रही है। परीक्षा संचालन करने में परीक्षा शाखा की टीम के साथ परीक्षा नियंत्रक श्री विनय कुमार उपस्थित थे। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रौशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी यूनूष सलीम कलेर उपस्थित थे।