पैर फिसलने से नदी में गिरी किशोरी की डूबने से मौत
भोपाल। ईंटखेड़ी थाना इलाके में एक किशोरी की हलाली नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ईंटखेड़ी थाना पुलिस के मुताबिक 13 वर्षीय ज्योति पुत्री प्रकाश नाथ मूलत: ग्राम मनोरा जिला विदिशा की रहने वाली थी। अपने परिवार के साथ वह भी ईंटखेड़ी स्थित करोंद खुर्द गांव में किसान फिरोज के खेत में मूंग की फसल की कटाई करने आई थी। गुरुवार शाम करीब छह बजे काम खत्म करने के बाद ज्योति अपने सहेली सोना के साथ पास से गुजर रही हलाली नदी पर पानी भरने गई थी। वहां पैर फिसलने से वह नदी के गहरे पानी में चली गई। यह देखकर उसकी सहेली सोना ने मदद के लिए शोर मचाया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए। दीपक नाम के तैराक ने नदी में कूदकर ज्योति को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ज्योति की मौत हो चुकी थी।
धमाके के साथ लगी आग में झुलसे युवक की मौत
उधर, कमला नगर इलाके में आग से झुलसे एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। आग कैसे लगी थी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस के मुताबिक अकबर खान (18) नया बसेरा झुग्गी बस्ती में रहता था और मैकेनिक की दुकान पर काम सीख रहा था। गत 7 मई की शाम करीब सात बजे वह झुग्गी में सामने वाले कमरे में था। अंदर वाले कमरे में मौजूद बहन एकाएक धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकली तो अकबर खान आग की चपेट में था। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.