ब्रेकिंग
सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू भोपाल में दर्दनाक हादसा, कॉलेज बस ने स्कूटी को कुचला, पिता की मौत, बेटी घायल

106 शहर समंदर में बना चुके हैं 2530 वर्ग किमी जमीन जानें क्यों है लैंड रिक्लेमेशन की होड़

 बीते कुछ सालों में दुनिया के कुछ देशों में एक अलग ही तरह की रेस चल पड़ी है और आने वाले कुछ वर्षों में इसके परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। भारत के लिए Land Reclamation जैसा शब्द ही नया लगता हो, लेकिन चीन, वियतनाम, मलेशिया जैसे कुछ देशों में इन दिनों नई जमीन बनाने के लिए होड़ लगी हुई है। यहां जानें आखिर क्या है Land Reclamation और दुनिया के देशों में क्यों दिनों नई जमीन बनाने के लिए होड़ लगी हुई है –

कई देशों के सामने डूबने का खतरा

बीते कुछ सालों में धरती के औसत तापमान में वृद्धि हुई है और इस कारण पृथ्वी की ध्रुवीय इलाके में भी बर्फ तेजी से पिघल रही है। इस कारण से समुद्र के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में दुनिया भर के तटीय इलाके समंदर में डूबने का खतरा झेल रहे हैं। इसलिए कई देश समुद्र में रेत भर-भर जमीन बनाने की होड़ में लग गए हैं। वियतनाम, मलेशिया के साथ-साथ चीन इस रेस में सबसे आगे है।

उथले समुद्र में भरी जा रही करोड़ों टन रेत

उथले समुद्र से ज्वार भाटे के दौरान जब पानी कम होता तो उस दौरान यहां रेत डालने का काम किया जाता है। कुछ मामलों में समुद्र में मिलने वाली नदियों या जल धाराओं को भी मोड़ा जा रहा है और वहां मिट्टी, पत्थर और रेत भरकर जमीन तैयार की जा रही है। समुद्र का जल स्तर बढ़ने के कारण सबसे बड़ा खतरा यूरोपीय देश नीदरलैंड पर है क्योंकि नीदरलैंड का एक तिहाई हिस्सा समुद्र तल से नीचे है। नीदरलैंड की सरकार अपने देश की जमीन को बचाने के लिए Land Reclamation का काम काफी तेजी कर रही है।

Land Reclamation से बन रहे विलासिता के अड्डे

कुछ देशों में जहां जमीन का संकट सिर आने के के कारण Land Reclamation किया जा रहा है, वहीं पूर्वी एशिया, मध्य पूर्व या पश्चिमी अफ्रीका के कुछ देशों में समुद्र में नई जमीन तैयार करके विलासिता के अड्डे तैयार किए जा रहे हैं। बीच समुद्र में रेत भर नई कॉलोनियां, नए व्यावसायिक इलाके और औद्योगिक क्षेत्र बनाए जा रहे हैं।

दुनिया के 106 शहरों में चल रहा Land Reclamation

एक रिपोर्ट के मुताबिक 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले दुनिया के करीब 106 बड़े शहरों में फिलहाल Land Reclamation प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसके जरिए समुद्र में 2,530 वर्ग किलोमीटर नई जमीन तैयार हो चुकी है। कुल क्षेत्रफल के हिसाब से देखा जाए तो यह इलाका लक्जमबर्ग के बराबर है। अकेले चीन ने ही शंघाई शहर में Land Reclamation के जरिए बीते 20 साल में 350 वर्ग किमी नई जमीन जोड़ ली है।

Land Reclamation के ये खतरे भी

दुनिया के कुछ शहरों में लैंड रिक्लेमेशन प्रोजेक्ट्स सिर्फ विलासिता के लिए चलाए जा रहे हैं, जिसे स्थानीय बसाहट में दखलंदाजी के साथ-साथ समुद्र के पारिस्थितिक तंत्र को बिगाड़ा जा रहा है। इसके अलावा नई जमीन कितनी मजबूत होगी, फिलहाल ये भी संदेह के घेरे में है। समुद्री तूफान के अलावा बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिए नई जमीन को लेकर अभी भी विशेषज्ञों में संदेह है।

पर्यावरण को भारी नुकसान

Land Reclamation प्रोजेक्ट के कारण भारी तादाद में रेत की जरूरत होती है। यही कारण है कि Land Reclamation प्रोजेक्ट चलाने वाले देशों की रेत की भूख काफी बढ़ गई है। कंबोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और वियतनाम समेत कई देश तो लैंड रिक्लेमेशन के लिए रेत निर्यात करने पर बैन लगा चुके हैं। ऐसे में कुछ कंपनियों अब गहरे समुद्र से भी रेत निकालने का काम शुरू कर दिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.