कटिहार में सदभावना दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
कटिहार। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर शहर के मिड़चाईबाड़ी में कांग्रेस के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुनील कुमार यादव के आवासीय कार्यालय में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनी पासवान नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री को सभी ने नमन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थें। सभी ने बारी-बारी से पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया साथ ही मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी ने प्रार्थना किया और हाथ जोड़कर उन्हें नमन करते हुए उनके बताए गए मार्गों पर चलने का सभी ने संकल्प लिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्व. राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भारत निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया l मौके पर कांग्रेस के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुनील कुमार यादव ने कहा कि वे राजीव गांधी ही थे जिन्होंने भारत के लोगों को 21वीं सदी का सपना दिखाया और उसे साकार करने की रूपरेखा तैयार की। प्रधानमंत्री रहते हुए स्व. गांधी ने कई ऐसे कार्य किए जिन्होंने देश की दिशा बदल दी जिनमें से प्रमुख रूप से मताधिकार की न्यूनतम उम्र सीमा 21 से घटाकर 18 वर्ष की जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मताधिकार का अवसर मिला। वहीं देश में कंप्यूटर क्रंति के जनक के रूप में भी स्व. गांधी को याद किया जाता रहेगा। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनि पासवान एवं युवा के प्रदेश महासचिव इश्तियाक आलम ने कहा कि पंचायती राज,सूचना क्रांति, 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना, जवाहर नवोदय विद्यालय, महिलाओं के लिए आरक्षण, एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम, दूरसंचार, अग्नि मिसाइल, दल बदल विरोधी कानून, राष्ट्रीय एकीकरण, विदेश नीति समेत अनगिनत कल्याणकारी योजनाओं को भारत में धरातल पर लाने का काम किया। प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा,पंचायती राज आदि ऐसे तमाम कार्य उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए किए जिससे देश उन्हें हमेशा याद करता रहेगा। वही कांग्रेस नेता संजय सिंह ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता सूचना क्रांति वह पंचायती राज के जनक देश की सबसे युवा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी ने देश को एक मजबूत दिशा दी थी। इस दौरान कांग्रेस के संजय सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम,राज आनंद सिंह,नगर अध्यक्ष पुतुल सिंह,युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मन्नी पासवान,युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहम्मद इश्तियाक आलम, पंकज तंबाकू वाला, जहांगीर आलम, सऊद आलम, ई० वीके सिंह,राम प्रसाद सिंह कुशवाहा, सुमित कुमार,अमन पांडे, शिवम सिंह,मोहम्मद मासूम,सोनू मंडल, नीरज पोद्दार, राकेश पोद्दार, सौरभ सिन्हा, कुंदन झा, प्रभात कुमार, मोहम्मद मुजीब, कुंदन यादव,धीरज यादव, गौतम कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।