ब्रेकिंग
1बुढ़ापे में पिता का अफेयर…पर खटकने लगे अपने बेटे, फंसाने के लिए जला दी कार; पूरी कहानी काज़ी निज़ामुद्दीन: कांग्रेस ने जिन हाथों में सौंपी दिल्ली चुनाव की कमान, वो कितने मजबूत जालौन: स्कूल ग्राउंड में हादसा… बस को बैक करते ड्राइवर ने बच्ची को कुचला, मौके पर मौत फडणवीस CM, शिंदे-पवार डिप्टी सीएम… क्या सेट हो गया महाराष्ट्र सरकार का फॉर्मूला? बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम प्राइवेट इंजीनियर नहीं, सरकारी वाला चाहिए… दुल्हन ने लौटा दी बारात, हर महीने कमाता था सवा लाख राजस्थान: तलवार से अंगूठा काटकर खून से किया राजतिलक, 493 साल बाद हुआ ऐसा 11 साल पहले कृपालु जी महाराज का हादसे में निधन, अब बेटी की भी एक्सीडेंट में मौत; बनवाया था वृंदावन क... संभल: सपा MP जिया उर रहमान और विधायक के बेटे पर FIR, सांसद बोले- पुलिस पर भी हो मर्डर केस पुलिस नहीं, फिर किसने चलाई गोली… संभल में 4 मौतों का जिम्मेदार कौन?

दिन में भीषण गर्मी के बाद शाम को तेज हवा के साथ झमाझम बारिश

इंदौर। रविवार को सुबह से सूरज के तीखे तेवर देखने को मिले। दिन में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान किया। शाम को एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। शनिवार को भी दिन में तेज धूप निकली थी और शाम को आंधी के साथ तेज बारिश हुई। इससे सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया था।

शनिवार को दोपहर बाद बादल छाए और शाम को शहर के अधिकांश हिस्सों में अच्छी वर्षा हुई। अचानक बदले मौसम और तेज हवा व बिजली गिरने के कारण कुछ पेड़ धराशाई हो गए। सुदामा नगर में एक खजूर के पेड़ में आग लगने की सूचना है। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। शनिवार शाम को शहर में हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। शहर में रात 8.30 बजे तक 28.6 मिलीमीटर बारिश हुई। इस बारिश ने इंदौर में मई माह में विगत 10 साल में हुई बारिश का नया कीर्तिमान बनाया।

शनिवार को इंदौर में मई माह में एक दिन में सबसे ज़्यादा वर्षा दर्ज की गई है। इसके पूर्व 23 मई 2031 को 23.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई थी ।इसके अलावा दस साल में मासिक वर्षा भी इस वर्ष मई माह में सर्वाधिक हुई ।2021 में ही सर्वाधिक मासिक वर्षा 29 मिलीमीटर दर्ज की गई थी जबकि इस वर्ष अब तक 47.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।

शनिवार को एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर जहां 28.6 मिमी वर्षा हुई वही रीगल स्थित वेदर स्टेशन पर 21.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई। शाम को शहर में हवाएं 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की तेज गति से चली। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है, वही तेलंगाना तक एक द्रोणिका बनी हुई हैं। इसके कारण इंदौर में बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण वर्षा की गतिविधि दिखाई दे रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.