जिला विधिक सेवा प्राधिकार का विधिक जागरुकता शिविर
कटिहार। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कटिहार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में दिशा योजना अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं एवं असंगठित मजदूरों के लिए विधिक सेवाएं विषय पर विधिक जागरुकता शिविर का अयोजन प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया। आयोजन के सफल संचालन में रिसोर्स प्रसन के रूप में श्री देव कुमार झा वरिष्ठ अधिवक्ता ने जागरुकता विषय पर विस्तृत रुप से जानकारी दी गई तथा मध्यस्थता पर भी चर्चा किए। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अधिवक्ता संघ बारसोई के अध्यक्ष श्री कृष्ण धन सूत्रधर ने भी उक्त मुद्दों पर कानूनी जानकारी दी गई तथा प्रखंड विकास पदाधिकरी ने आयोजन के संचालन में अपनी प्रतिक्रिया दियाl अंत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव अनिल कुमार राम के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विभिन्न आयामों तथा कार्यकलापों पर चर्चा किए तथा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नालसा द्वारा प्रयोजित योजना पर जागरुक किया गया। इस अवसर पर श्री राम ने बताया कि बिहार में मेंटेनेन्स ऑफ़ पैरेंट्स एंड सीनियर सिटीज़न्स एक्ट 2007 लागू है और इस एक्ट में ज़िला पदाधिकारी और ज़िला आरक्षी अधीक्षक को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री कृष्ण धन सूत्रधर ,सचिव इफ्तकार आलम एवं विद्वान अधिवक्ता तौहीद अख्तर एवं अन्य अधिवक्ताओं एवम् आशीष झा , विजय झा और सिंटू कुमार की उपस्थिति रही।