ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

जिलाधिकारी ने अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया

जहानाबाद। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहबाजपुर प्रखण्ड- जहानाबाद में समर कैम्प का निरीक्षण किया तथा बच्चों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि समर कैम्प 2023 के तहत 01जून से से 30 जून तक शिक्षा सेवकों के माध्यम से कक्षा- 06 एवं 07 के छात्र एवं छात्राओं में भाषा एवं गणित के बुनियादी कौशल का सम्बर्द्धन के क्रम में इन्होंने समर कैम्प 2023 के तहत संचालित केन्द्र के अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहबाजपुर प्रखण्ड- जहानाबाद का स्थलीय निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के क्रम में समर कैम्प से अच्छादित छात्र/छात्रा उपस्थित पाये गये। उपस्थित छात्र/छात्राओं से जिलाधिकारी द्वारा समर कैम्प में आयोजित कार्यक्रमों के गतिविधि के सन्दर्भ में कई छात्र/छात्राओं से प्रश्न कर छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। जिला पदाधिकारी ने संतोष प्रकट करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी के समर कैम्प 2023 के सफल संचालन करने हेतु सभी केन्द्रों का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया। शिक्षा विभाग एवं प्रथम संस्था के सहयोग से जिले में समर कैम्प हेतु 1864 शिक्षा सेवक/तालीमी मरकज/भी0टी0 को प्रशिक्षण दिया गया है। जिले में कुल 502 केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है जिसमें 6374 छात्र/छात्राओं जो वर्ग 06 एवं 07 के है को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षा सेवक/तालीमी मरकजों/भी0टी0 को कमाल का कैम्प हैंड बुक एवं पोस्टर उपलब्ध कराया गया है। समर कैम्प में बच्चों में खेल-खेल में सीखने का नया अनुभव है जिसे बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.