ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया तय : सुनील

कटिहार। कांग्रेस पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक बारसोई के एक विवाह भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल कादिर ने किया जबकि संचालन कांग्रेस नेता सह बांसगांव के मुखिया प्रतिनिधि शहनवाज आलम ने किया। इस बैठक में सर्वप्रथम कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त कटिहार जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव का कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बैठक में मौजूद कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती पर विशेष बल देने का आवाह्न किया। उन्होंने मौजूद कांग्रेस नेताओं को बूथ स्तर तक कमेटी को मजबूत करने की बात कही। वहीं जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया तय हैं। क्योंकि पूरे देश की जनता केंद्र में बैठे भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है। केंद्र सरकार ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का भी वायदा किया था। वह वायदा केंद्र सरकार भूल चुकी है। भाजपा सरकार देश में सिर्फ जातिवाद की राजनीति कर रही हैं। भाजपा सरकार को महंगाई,बेरोजगारी से कोई मतलब नहीं रह गया हैं। इसलिए आगामी चुनाव में देश की जनता भाजपा का सफाया कर देगी। वहीं कांग्रेस नेता अफताब आलम एवं कंचन दास ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के प्रचंड जीत का फायदा बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को होगा। क्योंकि अब बिहार की जनता भी जागरूक हो चुकी है देश में जिस प्रकार महंगाई,बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है यह एक चिंता का विषय हैं और इसी मुद्दे पर आगामी चुनाव में भाजपा को देश की जनता सबक सिखाएगी। वही बारसोई प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल कादिर एवं कांग्रेस नेता सह मुखिया प्रतिनिधि शाहनवाज आलम ने इस बैठक के माध्यम से बताया कि आगामी 18 जून को अनुमंडल स्तरीय कांग्रेस कार्यशाला का आयोजन सलमारी में होगा। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस कार्यशाला के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को कई महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला ऐतिहासिक होगी। मौके पर कांग्रेस के अमीरुद्दीन, बहादुर, मो०यासुब, हसनैन, महबूब आलम, शकील अंसारी, हसन रजा, रागीब आलम, तैयब साहब, शौकत साहब, आलम, आफताब, जहरूल, मनोवर, मोहम्मद फैजान, नवाज हुसैन, शहंशाह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता इस बैठक में मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.