संयुक्त मोर्चा सम्मेलन विधानसभा कटिहार का संपन्न
कटिहार। जगबंधु अधिकारी सामुदायिक भवन में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन विधानसभा कटिहार का संपन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी उपस्थित हुए। कैलाश चौधरी ने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का उद्देश्य मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल महा जनसंपर्क अभियान के तहत भारत सरकार की तमाम योजनाओं से मोर्चा के अध्यक्षों को अवगत कराया। गांव गांव टोला टोला में भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में प्रमुख उपलब्धियों को शहर से लेकर के गांव तक लोगों को अवगत कराने के लिए जोड़ दिया। उन्होंने बताया कि विकास का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 220 करोड़ वैक्सीन मुक्त लगाई गई। आयुष्मान भारत के अंतर्गत हर लोगों को 500000 तक का मुफ्त इलाज की सुविधा देश के तमाम नागरिकों को प्रधानमंत्री मोदी ने उपलब्ध कराने का कार्य किया है। शिक्षा, जल, बिजली, एवं वंदे भारत ट्रेन जैसी ट्रेन का सौगात देशवासियों को देने का कार्य किया। एक राज्य को दूसरे राज्य से सड़क का जाल बिछा करके जोड़ने का कार्य किया 2014 तक 773 विश्वविद्यालय थे 9 साल में 390 विश्वविद्यालय नय खोले गए भारत की अर्थव्यवस्था 2014 में 10वीं नंबर पर अब 2022 से पांचवी नंबर पर है केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कार्यकर्ता से अपील की है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कटिहार रिकॉर्ड मत से जीते इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से ही जुट जाने के लिए आह्वान किया एवं 2025 में बिहार की गूंगी बहरी नीतीश तेजस्वी की सरकार को उखाड़ के फेंकने का भी कार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे उसकी भी तैयारी के लिए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मोदी के इस मूलमंत्र को लेकर कार्यकर्ता आगे बढ़े और इस गूंगी बहरी सरकार को बिहार से उखाड़ कर देश में नरेंद्र मोदी कि सरकार और बिहार में भाजपा की सरकार यानी कि डबल इंजन की सरकार बनाकर बिहार को एक सुनहरा बिहार बनाने का कार्य करें। इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने भी अपने संबोधन में कहा कि मेरे प्रयास से कटिहार में पॉलिटेक्निक कॉलेज, कटिहार, इंजीनियरिंग कॉलेज, कटिहार के निर्माण में बड़ी भूमिका रही है। पूर्व में प्रत्येक प्रमंडल में एक इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना का सरकार ने निर्णय लिया था। उस वक़्त पूर्व उप मुख्यमंत्री ने इसका निर्माण की स्वीकृति कटिहार करवायी। ड्रेनेज वाटर सिस्टम,मुक्तिधाम का निर्माण वही इस मौके पर कटिहार विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी, विधायक कविता पासवान, लोकसभा प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, भागलपुर प्रभारी लकखी प्रसाद महतो, जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, सौरभ मालाकार, जिला मीडिया प्रभारी हितेश शर्मा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शोभा जयसवाल प्रेम प्रकाश गुड्डू, मंत्री धर्म नाथ तिवारी मंजु चन्द्र वंशी, छाया तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना झा,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तल्लू बास्की, कैलाश सिंह, गोविंद अधिकारी, मनोज सरकार, शेखर जयसवाल, निलेश कुमार ठाकुर, उमेश कुमार बबलू, परिमल झा, शिव शंकर सरकार, प्रशांत झा, अरुण कुमार सिंह, सीमा झा, रतन कुमार साह, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।