ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

सोनी म्यूजिक का हमारी अधूरी कहानी से ‘हसी’ पर एक नया गीत ‘‘हसी बन गए’’

पटना। लोकप्रिय गीत ‘हसी’ अपने समय से परे आकर्षण के साथ श्रोताओं को आज भी लुभाता है। इसलिए इस गीत को बिल्कुल नए रूप में लेकर आए हैं, भारत के सबसे युवा पॉप हार्टथ्रॉब, कश्यप, जो हसी के ओरिज़ल क्रिएटर्स अमी मिश्रा और कुणाल वर्मा के साथ ‘‘हसी बन गए’’ का फिर से निर्माण कर रहे हैं।
इस नए गीत में ओरिज़नल ‘हसी’ के सार को बरकरार रखा गया है। ‘हसी बन गए’ के बोल कुणाल वर्मा ने लिखे हैं, जिससे यह गीत एक नई कहानी कह रहा है। नए युग की पहचान के मुताबिक इस लव-ट्रैक को प्रतिभाशाली वाईबी ने बिल्कुल नए रूप में निर्मित किया है। इस गीत की रचना करते हुए अपनी मधुर आवाज के लिए मशहूर अमी मिश्रा एक बार फिर कश्यप की मोहक आवाज के साथ अपना जादू बिखेरने के लिए आए हैं। यह गीत अनेक भावनाएं उत्पन्न कर देगा और श्रोताओं के चेहरे पर मुस्कुराहट और आँसू एक साथ आ जाएंगे।
इस गठबंधन के बारे में अमी मिश्रा ने कहा, ‘‘मैं हसी को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिलते देखकर बहुत आभारी हूँ। इतने प्रतिभाशाली कलाकार के साथ इस गीत का फिर से निर्माण करना बहुत ही उत्साहजनक था। इस गीत का मेरे हृदय में एक अलग स्थान है और मैं इस खूबसूरत गीत को एक नया आयाम देने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।’’
आधुनिक रूप में इसके मधुर बोल लिखने के बारे में कुणाल वर्मा ने कहा, ‘‘हसी बन गए के सार को बनाए रखते हुए इसके बोल फिर से लिखना बहुत ही संतोषजनक अनुभव था। इससे मुझे भावनाओं में उतरने और श्रोताओं को एक नई अनुभूति पेश करने का अवसर मिला। अमी, कश्यम और वाईबी के साथ सहयोग बहुत अच्छा रहा। मैं इंतजार कर रहा हूँ कि हमारे द्वारा बनाए गए इस गीत का आनंद श्रोता कब लेंगे।’’
अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए मशहूर, कश्यप ने कहा, ‘‘हसी बन गए के लिए काम करना एक सपने के सच होने जैसा है। मैं यह गीत सुनते हुए बड़ा हुआ हूँ। हसी मेरे दिल के बहुत करीब है और पूरी दुनिया के लोगों का पसंदीदा गीत है। मेरे लिए अमी मिश्रा और कुणाल वर्मा जैसे श्रेष्ठ संगीतकारों के साथ काम करना सम्मान की बात है। मुझे उम्मीद है कि श्रोता ‘हसी बन गए’ का नया रूप पसंद करेंगे और इस गीत को अपना पूरा प्यार व स्नेह देंगे।’’
‘हस बन गए’ के निर्माता वाईबी ने कहा, ‘‘इस क्लासिक गीत को एक नई सोनिक पहचान देने की चुनौती बड़ी रोमांचक थी। मैं इस गीत में आधुनिकता लाते हुए ओरिज़नल ट्रैक का सार बनाए रखना चाहता था, ताकि श्रोताओं को बहुत ही मधुर अनुभव प्राप्त हो। मुझे उम्मीद है कि ‘हसी बन गए’ का यह नया रूप संगीतप्रेमियों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना लेगा।’’
ओरिज़नल ट्रैक को अपना आभार देते हुए कश्यप, अमी मिश्रा, कुणाल वर्मा और वाईबी के बीच इस नए गठबंधन ने इस गीत में नई जान फूंक दी है और यह एक बार फिर पूरे विश्व में संगीतप्रेमियों का दिल जीत लेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.