ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

दरभंगा में बननेवाले एम्स को राजनीतिक दांव पेंच में उलझाना चाहती है बीजेपी : अजय

पटना। प्रदेश जदयू प्रवक्ता और विधायक अजय चौधरी ने दरभंगा में बनने वाले एम्स को लेकर बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुद्दों को भटकाकर बीजेपी इस प्रतिष्ठित अस्पताल के निर्माण कार्य को रुकवाना चाहती है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिशों के बाद दरभंगा में नए एम्स के निर्माण पर मुहर लगी थी। इसको लेकर नीतीश कुमार की सरकार ने दरभंगा के शोभन बाईपास के पास नए एम्स के प्रस्तावित निर्माण को लेकर मुफ्त में 189.17 एकड़ जमीन आवंटित किए जाने का फैसला लिया था। साथ ही, एम्स के प्रस्तावित निर्माण के लिए उक्त जमीन का विकास कराने का भी फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि एम्स के लिए प्रस्तावित जमीन दरभंगा-आमस फोरलेन से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर है जो मरीजों और डॉक्टरों के आवागमन को लेकर बिल्कुल सुगम जगह है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि उक्त फैसले के मुताबिक नीतीश कुमार की सरकार ने उक्त जमीन के समतलीकरण के लिए 309 करोड़ रुपए की स्वीकृति देने की घोषणा की। अब इस जमीन के विकास के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है, लेकिन बीजेपी नेता इसको रोकने को लेकर गंदी राजनीति पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार ने उक्त जमीन का अधिग्रहण किया था तो निरीक्षण के लिए पहुंची केंद्रीय टीम ने भी उक्त जमीन को लेकर संतुष्टि जाहिर की थी। प्रदेश प्रवक्ता अजय चौधरी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के एक पूर्व मंत्री और स्थानीय सांसद दरभंगा एम्स के निर्माण में अड़ंगा लगाने चाहते हैं जिससे राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट का क्रेडिट ना ले सके। उन्होंने कहा कि बीजेपी के स्थानीय नेताओं की कोशिशों का ही नतीजा है कि अब केंद्र सरकार एम्स के निर्माण में आनाकानी कर रही है और अधिगृहित जमीन पर सवाल उठा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.