ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर को पहला हिंदू मुख्यमंत्री देने की तैयारी, इस फॉर्मूले से बनेगी BJP सरकार? पूनम से मेरा संबंध नहीं था… अमेठी के दलित परिवार को गोलियों से भूनने वाले चंदन ने खोला मुंह, बच्चों ... बॉयफ्रेंड को पेड़ से बांधा, फिर बारी-बारी 21 साल की लड़की से किया रेप, पुलिस कर रही रेपिस्ट की तलाश बंद रहेगी Metro!, Yellow Line को लेकर डीएमआरसी ने जारी की एडवाइजरी राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, Veer Savarkar को लेकर विवादित बयान में पुणे कोर्ट ने भेजा समन कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है… अमित शाह का बड़ा हमला समुद्री डकैती की घटनाएं फिर बढ़ा सकती हैं दुनिया की टेंशन, इटली की नेवी का दावा, वजह भी बताई हिमाचल: टॉयलेट सीट पर टैक्स नहीं ले रही सरकार, CM सुक्खू ने कहा- ‘झूठ परोसती है BJP’ महाराष्ट्र में अजित पवार को झटका! विधायक बबनराव शिंदे ने की बगावत, शरद पवार की पार्टी में होंगे शामि... हरियाणा के युवा बीजेपी को सबक सिखाएंगे… वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का ...

समाज कल्याण विभाग के सचिव द्वारा बुनियाद केन्द्र,अल्पावास गृह एवं पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया

जहानाबाद। समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा, समाज कल्याण निदेशालय के निदेशक प्रशांत कुमार सी.एच एवं जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने बुनियाद केंद्र, अल्पावास गृह एवं पर्यवेक्षण गृह का संयुक्त भ्रमण किया। इस मौके पर बुनियाद केंद्र कार्यालय की व्यवस्था, तकनीकी कर्मियों, बुनियाद केन्द्र एवं संजीवनी सेवा शिविर के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई। इस भ्रमण के दौरान उनके द्वारा लाभुकों से बातचीत की गई जिसमें मंटू कुमार नाम के लाभुक ने अपने अनुभव से अवगत कराते हुए बुनियाद केन्द्र की प्रशंसा की। सचिव एवं निदेशक के द्वारा बुनियाद केन्द्र के माध्यम से जरूरतमंद लाभुकों के लिए प्रदान किए जाने वाले सहायक उपकरणों, तकनीकी कर्मियों के रिक्त पदों को भरने अथवा कॉल ऑन पर सेवा लिए जाने पर भी बातचीत की गई। इसके साथ ही कर्मियों के वेतन इंक्रीमेंट, संजीवनी सेवा शिविर के परफॉर्मेंस एवं कैंप के लाभुकों के संबंध में तकनीकी कर्मियों से जानकारी ली गई। सचिव ने जिला प्रबंधक डॉ.रीमा सिन्हा को बुनियाद केंद्र के उद्देश्यों को प्राप्त करने एवं इसके सुचारू संचालन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गये। इस क्रम में अल्पावास गृह का भी भ्रमण किया गया एवं और बेहतर प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया। सचिव ने जिला पर्यवेक्षण गृह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में सचिव ने अधीक्षक, जिला बाल पर्यवेक्षण गृह को निदेश दिया कि पर्यवेक्षण गृह में भवन के मरम्मति कराने हेतु विभाग को प्राकल्लन तैयार कर उपलब्ध करायें, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न हो। सचिव द्वारा अधीक्षक को निदेश दिया गया कि बच्चों के विकास हेतु खेलकूद की व्यवस्था की जाए। साथ ही बच्चों को आवश्यकता अनुसार वस्त्र उपलब्ध कराया जाए। अधीक्षक ने बताया कि पर्यवेक्षण गृह के कुछ बच्चों द्वारा दसवीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किया है। सचिव द्वारा बच्चों को अच्छे अंक के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा अपने जीवन शैली को सुधारने का निदेश दिया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, डी.पी.ओ आई.सी.डी.एस, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा एवं बुनियाद केन्द्र की पूरी टीम उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.