इस्कॉन पटना से 20 को निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
पटना। इस्कॉन मंदिर पटना की ओर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 20 जून को पटना में भव्य तरीके से आयोजित की जाएगी। 40 फीट ऊँची हाईड्रोलिक सिस्टम से बनी विशिष्ट रथ पर भगवान जगन्नाथ सहित अन्य विग्रहों को विराजित कर रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस संबंध में इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि इस वर्ष यह आयोजन इस्कॉन पटना के तत्वावधान में 20 जून को होने जा रहा है। पिछले तेईस वर्षों के सफल आयोजनों से इस महोत्सव ने अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है। बिहार ही नहीं अपितु देश के विभिन्न भागों तथा विदेशों से भी लोग इस आयोजन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रथयात्रा ढाई ाजे इस्कॉन मन्दिर से प्रारंभ होकर तारा मंडल, इन्कम टैक्स गोलम्बर, हाई कोर्ट-बिहार म्युजियम,पटना विमेन्स कॉलेज, इन्कम टैक्स गोलम्बर, तारा मंडल होते हुए इस्कॉन मन्दिर, बुद्धमार्ग में संध्या 7 बजे समाप्त होगी। रथयात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा एवं आरती करके श्रीभगवान का स्वागत किया जाएगा। सम्पूर्ण रथयात्रा मार्ग में भक्तों द्वारा भगवान एवं भक्तों का स्वागत और महाआरती की तैयारी चल रही है। बड़े पैमाने पर प्रसाद वितरण के लिए प्रसाद बनाने की तैयारी भी जोरदार ढ़ंग से की जा रही है। इस अवसर पर मुम्बई से पधारे इस्कॉन के जोनल सेक्रेटरी देवकी नंदन दास ने कहा कि भगवान जगन्नाथजी भगवान श्रीकृष्ण के ही अभिन्न स्वरूप हैं तथा उनकी यह यात्रालीला अद्भुत है। यह रथयात्रा एकता एवं सुख-शान्ति का प्रतीक है। इस अवसर पर इस्कॉन मन्दिर पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जगत मालिक हैं। साक्षात् स्वयं श्रीकृष्ण हैं, जन सामान्य को दर्शन देकर धर्म रक्षा करने एवं सनातन धर्म के पुनजार्गृति हेतु दर्शन देने के लिए स्वयं मन्दिर से बाहर निकलते हैं ताकि लोगों की आध्यात्मिक आस्था और मजबूत हो। यह एक महासंगम है।