ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर को पहला हिंदू मुख्यमंत्री देने की तैयारी, इस फॉर्मूले से बनेगी BJP सरकार? पूनम से मेरा संबंध नहीं था… अमेठी के दलित परिवार को गोलियों से भूनने वाले चंदन ने खोला मुंह, बच्चों ... बॉयफ्रेंड को पेड़ से बांधा, फिर बारी-बारी 21 साल की लड़की से किया रेप, पुलिस कर रही रेपिस्ट की तलाश बंद रहेगी Metro!, Yellow Line को लेकर डीएमआरसी ने जारी की एडवाइजरी राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, Veer Savarkar को लेकर विवादित बयान में पुणे कोर्ट ने भेजा समन कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है… अमित शाह का बड़ा हमला समुद्री डकैती की घटनाएं फिर बढ़ा सकती हैं दुनिया की टेंशन, इटली की नेवी का दावा, वजह भी बताई हिमाचल: टॉयलेट सीट पर टैक्स नहीं ले रही सरकार, CM सुक्खू ने कहा- ‘झूठ परोसती है BJP’ महाराष्ट्र में अजित पवार को झटका! विधायक बबनराव शिंदे ने की बगावत, शरद पवार की पार्टी में होंगे शामि... हरियाणा के युवा बीजेपी को सबक सिखाएंगे… वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का ...

संविधान के साथ छेड़छाड़ किया गया तो भाजपा को मिट्टी में मिला देगी महागठबंधन : उमेश

महाधरना के सफलता को देख घबराई भाजपा 

पटना। केंद्र सरकार के खिलाफ पटना के कुम्हरार प्रखंड में महागठबंधन की ओर से आयोजित एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास की सबसे निक्कमी और नाकाम सरकार रही है। इनके 9 सालों का शासनकाल देश की जनता के लिए अब गले की हड्डी बन चुकी है। समाज का हर वर्ग भाजपा सरकार के कुशासन से पीड़ित और परेशान है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार अपनी तिजोरी को भरने के लिए देश के महत्वपूर्ण सरकारी संस्थाओं को औने-पौने दामों पर निजी हाथों में बेच रही है। देश की अर्थव्यवस्था केंद्र सरकार के नियंत्रण से बाहर है, इनकी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से आज देश में आर्थिक असमानता अपना पांव पसार रही है। देश का गरीब दिनबदिन गरीबी के जबड़े में फंसता जा रहा है और दूसरी तरफ गुजरात के कुछ अमीर परिवार के जेब में देश की पूरी अर्थव्यवस्था है। गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी जैसी गम्भीर समस्याओं से देश का आम आदमी त्रस्त है। उन्होंने भाजपा पर दलितों से घृणा करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में दलित व पिछड़े वर्गों के लोग खुद को असुरक्षित और असहाय महसूस कर रहे हैं, षड्यंत्रपूर्वक इनके हितों एवं संविधान में निहित मौलिक अधिकारों पर हमला किया जा रहा है। शोषित व वंचित समाज के आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक उत्थान के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के जातिगत गणना कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था लेकिन गरीबों से नफरत करने वाले भाजपा ने उसको भी रोकने का काम किया। दलित-पिछडों को मिलने वाली आरक्षण की सुविधा से भाजपा को कष्ट है, ये लोग आरक्षण को खत्म करने के लिए मौके की तलाश कर रहे हैं। भाजपा के लोग बाबा साहेब के संविधान को समाप्त कर देश में मोदी संविधान लागू करना चाहते हैं मगर महागठबंधन इनकी मंशा को कभी सफल नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि आज के महाधरना में महागठबंधन के साथियों की एकजुटता एवं जोश को देखकर भाजपा घबराई हुयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.