ब्रेकिंग
मुरैना के सुमावली टप्पा तहसील में रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा MP में रेल हादसे की बड़ी साजिश का पर्दाफाश ! ट्रैक पर मिला लोहे का रॉड जबलपुर में तालाब में मिला छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका MP के छोटे से गांव की टीवी स्टार चाहत पांडे Big Boss में बिखेरेंगी जलवे, Salman Khan ने मंच पर किया ... स्पा सेंटर के मैनेजर की तवे से पीट-पीटकर हत्या, सीसीटीवी रिकॉर्डर उखाड़ ले गया आरोपी बिल्ली का शिकार कर रहा था अजगर, गांव वाले अगरबत्ती जलाकर करने लगे पूजा पाठ...(video) खरगोन में मिर्च के बीच की जा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा पूजा पाठ के बाद Showroom से नई कार निकालते वक्त बिगड़ा बैलेंस और हो गया बड़ा कांड, खौफनाक video आया ... ग्वालियर में ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, दो दोस्त घायल इंदौर में कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए शुरू होगी मुहिम

अब Twitter से भी होगी कमाई एलन मस्क का ऐलान कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेंगे विज्ञापन के पैसे

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहनेवालों और कंटेंट डालने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब वे ट्विटर पर डाले गये अपने कंटेन्ट से कमाई कर सकते हैं। एलन मस्क ने इसका एलान करते हुए कहा कि उनकी कंपनी ट्विटर कुछ हफ्तों में अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को उनके कंंटेंट पर मिले विज्ञापनों के लिए पेमेंट करना शुरू कर देगाी। शुरुआत में ट्विटर ने क्रिएटर्स को पेमेंट करने के लिए 5 मिलियन डॉलर का फंड अलग से रखा है।

इसके लिए कुछ शर्तें भी

लेकिन इसकी फायदा सभी को नहीं होगा। ये पेंमेंट की सुविधा सिर्फ ब्लू टिक वाले यूजर्स के लिए होगी। मस्क ने कहा कि कुछ हफ्तों में, एक्स/ट्विटर क्रिएटर्स को उनके जवाबों में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू किया जाएगा। लेकिन सिर्फ वेरिफाइड यूजर को दिए जाने वाले विज्ञापन ही वैलिड माने जाएंगे। आपको बता दें, कि ट्विटर जुलाई से न्यूज पब्लिशर्स को एक क्लिक के साथ प्रति लेख के आधार पर यूजर्स से सब्सक्रिप्शन लेने की भी परमिशन देगा।

क्रिएटर्स के पास कई विकल्प

बता दें कि अब तक कंटेंट क्रिएटर्स मेटा प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए कमाई करते थे लेकिन अब ट्विटर भी क्रिएटर्स को उनके बेहतरीन काम के लिए पैसे देगा। यानी सोशल मीडिया पर कमाई से विकल्प बढ़नेवाले हैं।एलन मस्क ने ये भी कहा कि यह प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स को सब्सक्राइबर्स (जो ऑप्ट इन करते हैं) के ईमेल एड्रेस भी मुहैया कराएगा, ताकि क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म को आसानी से छोड़ सकें और अपने सब्सक्राइबर्स को अपने साथ ले जा सकें।

कैसे हासिल करें ब्लू टिक?

अगर आपके पास ब्लू टिक है और आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं तो आप भी जल्द ट्विटर के जरिए कमाई कर पाएंगे। लेकिन अगर आपने ट्विटर की ब्लू मेंबरशिप नहीं ली है तो आपको पेड सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। बता दें कि ट्विटर ब्लू टिक के लिए यूजर्स से हर महीने राशि चार्ज करती है। भारत के लिए यह करीब 900 रुपये प्रति महीना है।बता दें कि ट्विटर के वर्तमान में 2,378 लाख मोनेटाइजेशन योग्य डेली एक्टिव यूजर हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.