बदहाल सड़क के कारण दुर्घटना में एक ही परिवार के कई लोग घायल
उमरिया। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर अमहा रेलवे फाटक के आगे हाइवे पर बदहाल सड़क की वजह से एक हादसा हो गया। इस हादसे में छत्तीसगढ़ अंबिकापुर से जबलपुर जा रहे एक ही परिवार के कई लोग घायल हो गए हैं। घटना में उनकी कार भी बुरी तरफ क्षतिग्रस्त हुई है। इस घटना में साकेत दुबे निवासी अंबिकापुर को ज्यादा चोटें आई हैं, वही उनके पिता, पत्नी और मासूम भी हादसे में घायल बताए जा रहे है। राष्ट्रीय राजमार्ग-43 में हुए हादसे के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल उमरिया में दाखिल कराया गया है। बताया गया है कि साकेत दुबे के चेहरे और सिर पर ज्यादा चोट आई है।
सड़क पर था गड्ढा
घटना स्थल के करीब ट्रक खड़ा था जिसकी वजह से दूर से बदहाल सड़क को चालक समझ नहीं पाया। इस ट्रक से कुछ ही दूरी पर एक बड़ा गड्ढा था जो दूर से नही दिख रहा था। बताया जाता है कि क्षतिग्रस्त हाइवे मार्ग पर जैसे ही तेज रफ्तार कार पहुंची गड्ढे की वजह से अनियंत्रित हो गई और हादसे का शिकार हो गई। गड्ढे में अगले चके के समाते ही कार का बंपर सड़क से टकरा गया और कार का पिछला हिस्सा हवा में उठ गया। इससे सामने का हिस्सा सड़क से टकरा गया और कार के अंदर बैठे सभी लोग एक दूसरे से उलझ गए। घटना के दौरान आसपास से गुजर रह लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
अंबिकापुर भेजी सूचना
बताया गया है कि घायलों के स्वजनों को अंबिकापुर सूचना भेज दी गई है। अंबिकापुर से घायलों के परिवार के लोग चल पड़े हैं और उनके देर शाम तक उमरिया पहुंचने की संभावना बनी हुई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों से आवश्यक जानकारी लेने में जुट गई। बताया गया है कि अमहा फाटक और करकेली के मध्य जहां से ओवर ब्रिज को जुड़ना है सड़क बदहाल है। जहां तक सड़क बनाई गई है उससे आगे पुरानी सड़क की गहराई बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.