ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना के प्रगति कार्यों की समीक्षा की गई

जहानाबाद। समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना, वन स्टॉप सेन्टर एवं महिला अल्पावास गृह केन्द्र के प्रगति कार्यों की समीक्षा की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि मखदुमपुर एवं मोदनगंज परियोजना का कार्य लक्ष्य के अनुरूप नहीं है, जिला पदाधिकारी ने दोनों परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निदेश दिया कि इस माह में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जानकारी प्राप्त हुई कि एम.टी.टी.एच. नंबर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराने के कारण आवेदन अपलोडिंग की गति धीमी है‌। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को पत्र देने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि इस योजना से संबंधित आवेदनों को एकत्रित कर संधारित करें तथा एम.टी.टी.एच.नंबर प्राप्त होते ही आवेदन अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निदेश दिया कि भीषण गर्मी एवं लू को देखते हुए दिनांक 19 से 24 जून, 2023 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के आने तथा केन्द्र संचालित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अपने-अपने परियोजना में आंगनबाड़ी केंद्र खुलने के पश्चात सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पीने का पानी, ओ.आर.एस. की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि 13वीं वित्त से बनने वाले अपूर्ण भवनों के कार्य में प्रगति देखने को नहीं मिल रही है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया तथा निदेश दिया कि संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से सम्पर्क कर भवन निर्माण कार्य को संपन्न करायें। भूमि की उपलब्धता की समीक्षा भी की गई तथा यह निदेश दिया गया कि बदले हुए विभागीय नियमावली के आलोक में भूमि को चिन्हित किया जाए। इस बैठक में परवरिश योजना की समीक्षा भी की गई तथा इसकी धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा निदेश दिया गया कि सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए सभी पात्र लाभुकों को आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.