ब्रेकिंग
संभल: सपा MP जिया उर रहमान और विधायक के बेटे पर FIR, सांसद बोले- पुलिस पर भी हो मर्डर केस पुलिस नहीं, फिर किसने चलाई गोली… संभल में 4 मौतों का जिम्मेदार कौन? अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन टमाटरों को रखकर माला पहनाई

भोपाल। जिला महिला कांग्रेस के नेतृत्व में रोशनपुरा चौराहे पर बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। टमाटरों को माला पहनाई। राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों में टमाटर लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटने का विरोध किया। बढ़ती हुई महंगाई जैसे (पेट्रोल का दाम 108 रू लीटर, टमाटर 100 रुपये प्रतिकिलो, दाल का दाम 150 रू किलो, रसोई सिलेंडर 1172 रुपये के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते रहे। एक घंटे तक कांग्रेसी नारेबाजी करते रहे। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कसाना ने बताया कि बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त हो चुकी है।

प्रदेश में सबसे अधिक पेट्रोल के दाम हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में आकर कहकर चले गए कि प्रदेश में 100 तक पेट्रोल मिलेगा, जो नहीं मिल रहा है। रसेाई गैस सिलेंडर के दाम 1100 रुपये के पार हो गए हैं। दालों के दाम में तेजी बनी हुई है। तुअर दाल 150 के पार हो हैं, जो दो महीने पहले 110 रुपये बिक रही है। वहीं मूंगदाल 100 के करीब पहुंच गई है। राज्य व केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही हैं। इससे 12 से 15 हजार मासिक कमाने वाले परिवार के मुखिया को परिवार चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई को लेकर लोग समझ गए हैं कि अब भाजपा की सरकार प्रदेश में नहीं बनने देंगे। कांग्रेस की सरकार बनेंगी तो बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का नियंत्रण रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। वहीं बहनों को 1500 रुपये महीने के दिए जाएंगे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस मौजूद रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.