स्वजन नल से पानी भरने में थे व्यस्त बालिका की टैंक में गिरने से मौत
राजगढ़। जिले के खिलचीपुर में एक परिवार नल आने पर पीने का पानी भरने में व्यस्त रहा। उसी दौरान उनकी छोटी सी डेढ़ वर्षीय बालिका पानी के टैंक में गिर गई। बालिका के गिरने की भी भनक किसी को नहीं लगी। लंबे समय तक परिजन उसको खोजते रहे। जब कहीं नहीं मिली तो बिना ढक्कन के टैंक में उसको देखा गया। जहां वह पानी में पाई गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक खिलचीपुर नगर के वार्ड नंबर 6 सुभाष चौक खाती कुंडी के पास एक बालिका एक वर्ष छः माह की छोटी बालिका पानी के टैंक में गिरने से मौत गई। इरफान खां की पुत्री जनाब मंसूरी उम्र करीब डेढ़ वर्ष की बालिका अपने घर पर खेल रही थी। वह खेलते खेलते घर में बना पानी का टैंक के पास पहुंची और गिर गई। नन्हीं बालिका जब गिरी उस समय नल आए हुए थे और घर के सदस्य नल से पानी भरने में व्यस्त थे। कोई बाजार किसी काम से चले गए। परिजन को पता तब चला जब बालिका घर पर नहीं दिखी, तो परिजन और घर के आसपास के रहवासी करीब 1 घंटे से से अधिक समय तक यहां-वहां तलाशते रहे, लेकिन बालिका का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। जब कहीं उसका पता नहीं लगा तो उसको पानी के टैंक में देखा, तो बालिका टैंक में तैरते हुए दिखाई दी। तब परिजनों द्वारा बालिका को टैंक से बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वस्थ केंद्र लेकर गए। जहां डाक्टरों द्वारा बालिका को मृत घोषित कर दिया। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके पहले राजगढ़ में दो बच्चों की एक गडडे में डूबने से पिछले वर्ष मौत हो गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.