Neeraj Chopra ने फिर रचा इतिहास लुसाने डायमंड लीग में 87.66 मीटर भाला फेंककर जीता गोल्ड
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने साल 2023 में ही दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League 2023) में शानदार जीत हासिल की है। मिली जानकारी के मुताबिक नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर भाला फेंक कर लीग में पहला स्थान प्राप्त किया है। आपको बता दें कि चोट लगने के वापसी करते हुए नीरज चोपड़ा ने यह दूसरा डायमंड लीग जीता। इससे पहले नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंका था और जीत हासिल की थी।Neeraj i
नीरज चोपड़ा के थ्रो
पहला- फाउल
दूसरा- 83.52m
तीसरा- 85.04m
चौथा- फाउल
पांचवा- 87.66m
छठवां- 84.15m
मांसपेशियों में खिंचाव से थे परेशान
दूसरी बार जीता गोल्ड
मैच के दौरान भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 6 बार भाला फेंका था और इस दौरान अपने पहले और चौथे प्रयास में लड़खड़ा गए, लेकिन पांचवें प्रयास में शानदार शॉट लगाया और बड़ी उपलब्धि हासिल की। गौरतलब है कि भारत के जेवलिन स्टार नीरज ने इस साल दो स्वर्ण पदक जीत लिए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.