ब्रेकिंग
सलकनपुर में टैक्सी का हुआ ब्रेक फेल, बिजली के खंभे से टकराई... 5 श्रद्धालु हो गए घायल दो नशेड़‍ियों की दोस्ती, एक शराब नहीं लाया तो दूसरे ने पेट में गुप्ती मारकर कर दी उसकी हत्या संसद में प्रियंका गांधी की एंट्री, कांग्रेस की सियासत में क्या-क्या बदलेगा? संभलः सर्वे के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट को आपत्ति, निचली अदालत को एक्शन न लेने का आदेश दुनिया में झलक रही भारतीय संस्कृति… PM मोदी ने शेयर किया अनेक देशों में स्वागत का वीडियो 1700 मकानों में आई दरारें, दहशत में घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग! दूल्हा बने भैया निकले बारात लेकर, छोटा पहले ही भगा ले गया लड़की… शादी किसकी हुई? हाथ में संविधान की कॉपी लेकर प्रियंका गांधी ने ली संसद सदस्य की शपथ, राहुल के पीछे चौथी पंक्ति में ज... जब-जब मुख्यमंत्री चुनने में बीजेपी को लगे 72 घंटे, तब-तब सरप्राइज चेहरे की हुई एंट्री सम्भल हिंसा का मास्टरमाइंड कौन? जिसके एक इशारे पर दहल गया पूरा शहर… इन 7 एंगल पर हो रही जांच

62 दिन चलेगी अमरनाथ यात्रा सफर के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

 हिंदू धर्म में अमरनाथ यात्रा एक बहुत ही महत्वपूर्ण तीर्थ यात्रा है। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो गई है, जो 62 दिनों तक जारी रहेगी। अमरनाथ यात्रा के दौरान भक्तों को बाबा अमरनाथ के गुफा मंदिर में दर्शन करने का मौका मिलता है। बाबा अमरनाथ की गुफा मंदिर को हिंदू धर्म में बहुत महत्व दिया जाता है। यह मंदिर हिमालय के दक्षिण कश्मीर में स्थित है और इसे भगवान शिव के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक माना जाता है।

अमरनाथ यात्रा के लिए खास इंतजाम

अमरनाथ यात्रा के लिए बहुत सारे खास इंतजाम किए गए हैं। यह यात्रा कोरोना महामारी के कारण थोड़ी अलग तरह से हो रही है। यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं को हर समय RFID कार्ड पहनना अनिवार्य है। यात्रा के दौरान को आरामदायक कपड़े और ट्रैकिंग जूते पहनने की सलाह दी गई है। यात्रियों को सुरक्षा के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा। बाबा अमरनाथ बर्फानी के भक्त पहलगाम और बालटाल के रास्ते पवित्र गुफा की ओर निकल पड़े हैं। पहले जत्थे में 3488 तीर्थयात्री शामिल हैं।

इन बातों की रखें विशेष सावधानी

यात्रा शुरू करने से पहले जम्मू-कश्मीर में निर्धारित स्थानों से अपना आरएफआईडी कार्ड प्राप्त करना होगा। सभी को आरएफआईडी कार्ड पहनना अनिवार्य है। इसके अलावा आरामदायक कपड़े और ट्रैकिंग जूते पहनने की सलाह दी गई है। चढ़ाई के वक्त धीरे-धीरे चलें और बार-बार पानी पीते रहें। सांस लेने में तकलीफ महसूस हो तो तत्काल मेडिकल हेल्प के लिए संपर्क करें।

अमरनाथ यात्रा के दौरान न करें ये कम

अमरनाथ यात्रा के दौरान ज्यादा मेहनत वाला कोई भी काम न करें। चढ़ाई के दौरान बार-बार ब्रेक लेते रहें। यात्रा के दौरान रास्ते में कूड़ा करकट फैलाने से बचें। कभी भी खाली पेट यात्रा न करें। यात्रियों को शराब, कैफीन या धूम्रपान नहीं करने की सलाह दी गई है। ट्रैकिंग के दौरान कोई छोटा रास्ता अपनाने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.