ब्रेकिंग
किसी भी मजहब पर टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध में अराजकरता भी बर्दाश्त नहीं… CM योगी आदित्यनाथ की ... UP: पथराव, मारपीट…बरेली में दो गुटों में संग्राम, पहुंची पुलिस तो छोड़ दिया कुत्ता; दरोगा सहित 3 जख्... मुख्तार अंसारी के वकील पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात, सामने आई ये वजह दलित के किचन में पहुंचे राहुल गांधी, मिलकर बनाया फिर साथ खाया, शेयर किया VIDEO रतन टाटा की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के ICU में हुए भर्ती आतंकियों के निशाने पर दिल्ली, खतरे के बीच पुलिस अलर्ट, जानें क्या है साजिश बिहार: पटना के इस्कॉन मंदिर में मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे; क्या है मामला? देवरिया में दो बदमाशों का एनकाउंटर, छात्राओं के साथ की थी छेड़खानी 7 अक्टूबर को फिर दहला इजराइल, हिजबुल्लाह के रॉकेट के आगे सिस्टम फेल पाकिस्तान में चीनी नागरिक फिर बने टारगेट, कराची में विस्फोट में 2 की मौत, हमले पर चीन ने कही ये बात

सवा लाख की लूट में शामिल रहा पांच हजार का ईनामी गिरफ्तार

भोपाल। पिपलानी पुलिस ने 15 दिन बाद शातिर लुटेरे हर्ष मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है। वह शराब ठेकेदार के साथ हुई सवा लाख की लूट में शामिल था। उसके पास से लूटे गए 15 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

हम बता दें कि आशीष चौकसे निवासी पुराना शिव नगर पिपलानी शराब दुकान के कलेक्शन एजेंट हैं।16 जून 2023 को वह शराब दुकान का रत्नागिरी करके जा रहे थे। वह जंबूरी मैदान के पास पहुंचे , उसी समय स्कूटर सवार बदमाशों ने उनको रोका और कट्टा अड़ाकर करीब सवा लाख रुपये लूट लिए थे। लूट की वारदात में पुलिस ने हत्या के आरोपित रहे पंकज पाटिल और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था, उस समय हर्ष मेहरा फरार हो गया था, उसे पुलिस ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से हर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। उस पर करीब पांच हजार का ईनाम घोषित था। आरोपित के पास से 15 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। आराोपितों ने कलेक्शन एजेंट की रैकी कर इस वारदात को अंजाम दिया था। घटना में बाकी तीन आरोपित पहले से जेल में बंद है।

सबसे अधिक लूट हनुमानगंज में

राजधानी के हनुमानगंज में सबसे अधिक लूट की वारदात हो रही है, बदमाश हिंसक होकर वारदात कर रही है। सबसे अधिक लूट हनुमानगंज में हो रही है। हालांकि पुलिस ने सभी लूट के आरोपित को गिरफतार कर लिया है, लेकिन पुलिस गश्त न होने के कारण पुलिस वारदात हो रही है। सबसे अधिक समस्या बाहर से भोपाल आने वाले लोगों के साथ है। वह रात के समय आते हैं और भोपाल स्टेशन के बाहर निकलने पर उनको चाकू मारकर लूट लिया जाता है।इतना सब होने के बाद भी पुलिस ने इस इलाके में गश्त को नहीं बढ़ाया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.