रेल कर्मचारी गंदा पानी पीने को है विवश : रुपेश
कटिहार। पिछले कई दिनों से रेलवे आवासों में गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। जिसको की इस्तेमाल करने को रेल कर्मचारी एवं उनके परिजन विवश हो रहे हैं। एनएफ रेलवे इंप्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री रुपेश कुमार ने बताया कि जो पानी रेलवे आवासों में सप्लाई किया जा रहा है। वह ना तो पीने योग एवं नाही इस्तेमाल करने योग्य हैं। उन्होंने फिल्टर हाउस का निरीक्षण करते हुए बताया कि जिस जगह से रेल आवासों में पानी दिया जा रहा है। उस में कचरा का भंडार है। तेज बारिश होने के कारण ये परिस्थिति पैदा हुई है। रेल प्रशासन को पहले से इसकी तैयारी करना चाहिए। इस प्रकार का पानी इस्तेमाल करने से रेल कर्मचारी एवं उनके परिजन कई प्रकार के बीमारी का शिकार हो सकते हैं। शुद्ध पेयजल देना रेल प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसमें कई दिनों से रेल प्रशासन विफल है।एनएफ रेलवे इंप्लाइज यूनियन रेल प्रशासन से जल्द से जल्द पीने योग्य एवं इस्तेमाल करने योग योग्य पानी उपलब्ध कराने की मांग करता है, ताकि रेलकर्मी एवं उनके परिजन स्वच्छ वातावरण में रहकर रेल के कार्यों में अपना योगदान दे सकें।