ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

बीजेपी के शासनकाल के नौ साल महिलाओं के लिए बदहाल और खस्ताहाल : जदयू

पटना। जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन, प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता भारती मेहता और प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने संयुक्त तौर पर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी प्रवक्ताओं ने बीजेपी के नौ सालों के कार्यकाल को खासकर महिलाओं के लिए खस्ताहाल और बदहाल बताया है। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि जहां केंद्र की बीजेपी सरकार में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कुछ नहीं किया वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेकों काम किए हैं। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नीतीश कुमार की सरकार ने महिलों के लिए पचास फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की साथ ही जीविका के तहत करीब एक करोड़ पैंतालिस लाख महिलाओं को आत्मनिर्भर बना दिया। प्रवक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार की महिला उद्यमी योजना के तहत आज उन्हें 10 लाख तक का लोन दिया जा रहा है जिसमें 5 लाख रुपए महिलाओं को अनुदान के तौर पर दिया जा रहा है जबकि पांच लाख रुपए ब्याज रहित कर्ज के तौर पर दिए जा रहे हैं। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि आज बिहार में हजारों महिलाएं पुलिस बल में तैनात हैं। प्रवक्ताओं ने कहा कि जब नीतीश कुमार ने सत्ता संभाली थी तो उस समय महज 893 महिलाएं पुलिस में थी लेकिन आज करीब 31 हजार महिलाएं पुलिस बल में शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी शासित कई राज्यों से बिहार में महिलाओं की हालत काफी बेहतर है। प्रवक्ताओं ने बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिलाओं के लिए चलाई गई उज्ज्वला योजना की हालत आज बदतर है और करीब 67 फीसदी महिलाएं सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के चलते गैस चूल्हे का उपयोग नहीं कर रही हैं। प्रवक्ताओं ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कामों ने वैश्विक स्तर पर नए मानकों को स्थापित किया है। प्रवक्ताओं ने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर आरएसएस में महिला सदस्य क्यों नहीं हुई? पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि आज राज्य में शराबबंदी के चलते महिलाओं का जीवन बेहतर हुआ है और वो खुली हवा में सांस ले रही हैं। प्रवक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण को लेकर आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों को उल्लेख करते हुए कहा कि एक तरफ बिहार में सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने में लगी है वहीं केंद्र सरकार ने पहलवान बेटियों के साथ अमानवीय सलूक किया। प्रवक्ताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में महिलाएं बीजेपी को करारा जवाब देंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.