ब्रेकिंग
इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला ‘मारो इसको…’ थानाध्यक्ष पर मुक्कों की कर दी बरसात, बचाते दिखे पुलिसकर्मी, जानें क्या है मामला एक समुदाय के लोग खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं… संभल बवाल पर बरसे योगी के मंत्री मायावती का बड़ा ऐलान- EVM से फर्जी वोट डाले जा रहे, बसपा नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव हिना खान ने शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती पर उठाए सवाल! करण वीर मेहरा को दे डाली ये सलाह पर्थ के ‘पठान’ बने यशस्वी जायसवाल, ऑस्ट्रेलिया में जीतेगा इंडिया, अब ना कोई शक, ना सवाल!

आनलाइन ठगी के रुपयों से सोना खरीद रहा जालसाज गिरफ्तार

 इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है जो धोखाधड़ी के रुपयों से सोना खरीद रहा था। पुलिस ने उसको बड़े ज्वेलरी शोरूम से गिरफ्तार किया है। पुलिस और साइबर एक्सपर्ट अब उसके बैंक खातों की जांच कर रही है।

भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक, आरोपित का नाम निकुंज पुत्र ओमप्रकाश शाह निवासी ग्रीनबैली कनाड़िया है। पुलिस के मुताबिक निकुंज सपना संगीता रोड़ स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम पर सोने के आभूषण खरीद रहा था। पुलिस और शोरूम कर्मचारी उस पर पूर्व से ही नजर रखे हुए थे।

ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस के मुताबिक निकुंज दो लाख रुपये सोने की चेन खरीदने आया था। वह पूर्व में भी सोने के आभूषण खरीद चुका था। निकुंज आभूषणों के रुपये वाउचर के माध्यम से देता था। 28 जून को उसके द्वारा जो पैमेंट किया था उसको लेकर तमिलनाडु पुलिस विवेचना कर रही है। पुलिस विभाग द्वारा बताया था कि निकुंज ठगी के रुपयों से चेन लेकर गया है। 11 जुलाई को निकुंज पुन: सोना खरीदने आया। जैसे ही उसने लोगों द्वारा ठगे रुपयों से खरीदे वाउचर शोरूम को सौंपे कर्मचारियों ने पुलिस को खबर कर दी। टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

ऐसे होता है ठगी का खेल

पुलिस के मुताबिक आनलाइन फ्राड जैसे केवायसी अपडेट, कार्ड लिमिट बढ़ाने, आनलाइन ऋण, बैंक अफसर बन ठगी करने वाला गिरोह ग्राहकों से ऐंंठी रकम से गिफ्ट वाउचर खरीद लेते है। उन वाउचर से विभिन्न प्रकार की सामग्री खरीद ली जाती है। पकड़े गए आरोपित से इस संबंध में पूछताछ चल रही है। हो सकता है वह भी एक मोहरा हो। जब तक अंतिम कड़ी तक नहीं पहुंचा जाता कुछ भी कहना संभव नहीं है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.