ब्रेकिंग
सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू भोपाल में दर्दनाक हादसा, कॉलेज बस ने स्कूटी को कुचला, पिता की मौत, बेटी घायल

चंद्रयान-तीन की उड़ान में भेल की रही अहम भूमिका

 भोपाल। चंद्रयान-तीन मिशन शुक्रवार को लांच हुआ। इस विशेष उपलब्धि में भेल की विशेष भूमिका रही है। भेल ने चंद्रयान-तीन में उपयोग में आने वाली 100 स्पेस-ग्रेड बैटरी की आपूर्ति कर एक मील का पत्थर साबित किया है। पिछले कई सालों से भेल आइएनएसएटी, जीएसएटी, आइआरएनएसएस और आरआइएसएटी जैसे महत्वपूर्ण मिशन के लिए इसरो को बैटरी की आपूर्ति कर रहा है। भेल के प्रवक्ता विनोदानंद झा ने बताया कि चंद्रयान-तीन में प्रयुक्त बैटरी, प्रोपल्शन माड्यूल बीएचइएल द्वारा निर्मित हैं। इसके साथ साथ टाइटेनियम प्रोपेलेंट टैंक भी भेल द्वारा ही निर्मित हैं। झा ने बताया कि भेल 20 वर्षों से इसरो के साथ उनके अभियान में सहभागिता कर रहा है। झा का कहना है कि किसी भी सेटेलाइट में बैटरी की भूमिका अहम रहती है, इसलिए यह भेल के लिए गर्व की बात है। हालांकि इस कार्य में भेल भोपाल की ओर से कुछ नहीं बनाया गया है। भेल की बेंगलुरु यूनिट ने इसरो के साथ अहम भूमिका निभाई है।

भोपाल गेट पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी

भोपाल (नप्र)। शुक्रवार 14 जुलाई को भारत के लिए बड़ा दिन रहा। चंद्रयान-तीन मिशन की लान्चिंग की गई। इस खुशी में गुरुनानक मंडल की ओर से भोपाल गेट पर अतिशबाजी की गई। सभी को मिठाई बांटी गई। मंडल के पदाधिकारियों ने इसरो को बधाई दी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, भगवानदास ढालिया, नरेंद्र ठाकुर,संदीप कल्याणें, सुनील विश्वकर्मा,प्रभात मालवीय सहित युवा साथी उपस्थित रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.